Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पीएचईडी मंत्री ने ली उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर के अधिकारियों की बैठक

पेयजल आपूर्ति और समर प्लान की समीक्षा कर दिए निर्देश

जयपुर, (12 अप्रेल 2025)। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार हर व्यक्ति को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। उदयपुर में पानी की कोई कमी नहीं है और पेयजल प्रबंधन के लिए बजट भी पर्याप्त है। अधिकारी बेहतर प्रबंधन कर आमजन को पानी उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जलदाय मंत्री शनिवार को उदयपुर जिला परिषद सभागार में उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर जिलों में पेयजल योजनाओं तथा समर प्लान की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में गर्मी तेज होने के साथ ही सतही जल स्रोतों में पानी की कमी होगी तथा भूजल स्तर भी नीचे जायेगा। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए समर प्लान बनाकर कंटीजेंसी में बजट उपलब्ध करा दिया गया है। अधिकारी व्यवस्थाएं दुरस्त रखते हुए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने हैंडपंप और नलकूप के स्वीकृत कार्य अविलम्ब पूरे कराने के लिए पाबंद किया। साथ ही, विभागीय योजनाओं, बजट घोषणाओं आदि की भी बिन्दूवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरा कराएं—
मंत्री चौधरी ने उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर जिलों के अधिकारियों से जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द काम पूर्ण कराने के निर्देश दिए। चर्चा के दौरान अवैध कनेक्शन का जिक्र आने पर मंत्री ने ऐसे सभी कनेक्शन कटवाने तथा संबंधितों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन में जिन ठेकेदारों की ओर से अपेक्षित काम नहीं किए जा रहे उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन के तहत पूर्ण हुए कार्यों को ग्राम स्तरीय समितियां बनाकर हस्तांतरित किए जाने के संबंध में जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जाने की बात कही।

विधायकों से लिया फीडबैक, अधिकारियों को हिदायत—
बैठक में विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की पेयजल समस्याओं, जल जीवन मिशन के कामों की जमीनी हकीकत और पेयजल परियोजनाओं की स्थिति आदि की विस्तृत जानकारी दी। जलदाय मंत्री ने एक-एक क्षेत्र के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया तथा न्यून प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्ण गंभीरता से काम करने की हिदायत दी। साथ ही, तकनीकी समस्याओं पर मुख्यालय स्तर पर त्वरित समाधान के लिए भी आश्वस्त किया। बैठक में विधायकों ने कुछ विभागीय अधिकारियों के व्यवहार को लेकर भी शिकायतें की। इस पर चौधरी ने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि काम के दौरान समस्याएं आती हैं। परेशानी होने पर लोगों की नाराजगी भी जायज है, लेकिन यदि अधिकारी उन्हें संतोषप्रद जवाब दें तो आधी समस्या खत्म हो जाती है। उन्होंने अधिकारियों को आमजन तथा जनप्रतिनिधियों के प्रति व्यवहार में सुधार लाने के नसीहत दी। साथ ही, शिकायत की पुनरावृत्ति पर कार्यवाही के लिए भी चेताया।

बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह, मावली विधायक पुष्कर डांगी, सलूम्बर विधायक शांता देवी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, उदयपुर जिला कलक्टर नमित मेहता, राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा सहित पीएचईडी के उदयपुर, राजसंमद व सलूम्बर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.