Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (25 दिसंबर 2023)। जिला मुख्यालय सरस डेयरी प्लांट परिसर में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से चल रहे अमृता हाट में क्रिसमस डे पर वहां स्टॉल लगाने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बिक्री का उपहार मिला। सोमवार को राजकीय अवकाश होने पर मेले में जन सैलाब उमड़ा वही रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की गई। महिलाओं का कहना था कि आज का दिन उनके लिए भी बिक्री के नजरिए से महत्व पूर्ण है। उन्होंने जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल व महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला का आभार व्यक्त किया कि जिला प्रशासन तथा विभाग की ओर से उन्हें इतनी शानदार और सुलभ व्यवस्था प्रदान की गई है।
वही सोमवार को दोपहर में जलेबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सीमा ने प्रथम तथा सुधीरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही शाम को आगंतुकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुफ्त उठाया ।
सोमवार को अतिथि के रूप में उधानकी विभाग के उपनिदेशक शीशराम जाखड़, बीरबल सुंडा, व्याख्याता राजवीर सिंह, पूर्व एलडीएम रतन लाल वर्मा, बूटी राम मोटसरा, नीतू न्योला, महिला सुपरवाइजर पूजा, ममता, सरिता, उषा कुलहरी एवं ललिता राठौड भी उपस्थित रही।
मंगलवार को अमृता हाट में दोपहर 2 बजे चम्मच दौड़ प्रतियोगिता तथा शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।