Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सांगलिया पीठाधीश्वर ओमदास महाराज 24 जुलाई को लक्षमनगढ आयेंगे
संतरा देवी बागड़ी की 10 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित फुले अवार्ड व प्रतिभाओं को सम्मानित कर देंगे आशीर्वाद
लक्षमनगढ (20 जुलाई 2024)। देश प्रदेश में प्रसिद्ध सिद्ध पीठ सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री ओमदास महाराज 24 जुलाई को लक्षमनगढ आयेंगे। महाराज इस दिन श्रद्धा नाथजी महाराज के आश्रम के पास स्टेशन रोड पर स्थित श्याम शरण मैरिज गार्डन में संतरा देवी बागड़ी की 10वीं पुण्यतिथि पर शाम 5 बजे से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट के मंत्री पत्रकार बाबूलाल सैनी ने बताया कि महाराज इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से आयोजित सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड व प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित कर आशिर्वाद देंगे। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को सांगलिया धूणी पहुंच कर समाधि पर धोक लगाई तथा महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर 24 जुलाई को लक्षमनगढ आगमन का निमंत्रण दिया। महाराज ने प्रतिनिधि मंडल को पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति देते हुए कार्यक्रम की सफलता का आशीर्वाद भी प्रदान किया। इस अवसर पर सुरेंद्र भूमा, बिहारी बालान, रामावतार सिंगोदिया, विनोद गौड़, झाबरमल सिंगोदिया, महेंद्र चुनवाल, शिशपाल भाटी सहित श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।