Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (31 जुलाई 2023)। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी सोमवार को अपने राजकीय सेवा से सेवानिवृत हो गए। इस दौरान सूचना केन्द्र सभागार में विभाग द्वारा उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कृषि विभाग के समस्त जिले के अधिकारी गणों और कर्मचारियों द्वारा रामकरण सैनी और उनकी पत्नी वंदना सैनी का अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में विभाग के उप निदेशक राजेंद्र लांबा ने रामकरण सैनी के कार्यकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं सहायक निदेशक विजयपाल कसवा ने उनका समान करते हुए व्यक्तित्व की भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीओ उमेद सिंह महिला और कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर के प्रभारी डॉ दयानंद ने कहा कि रामकरण सैनी ने पिछले 3 दशकों में झुंझुनू जिले में कृषि के विकास में अहम योगदान दिया है सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ ने भी रामकरण सैनी के कृषि विभाग में योगदान के बारे में बताया जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने उनके सम्मान में पंक्तियां पड़ी वही सहायक निदेशक अकरम ने रामकरण सैनी के अधीनस्थ कर्मचारियों और वैभव के प्रति व्यवहार की तारीफ की। इस दौरान जिले के मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक लोगों ने रामकरण सैनी का अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।