Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

सह सतनामजी स्कूल श्रीगंगानगर ने जीती सीबीएसई वेस्ट जोन फुटबॉल गर्ल्स चैंपियनशिप

झुंझुनूं की गुरुकृपा पब्लिक स्कूल को 1-0 से हराकर जीता फाइनल मुकाबला , चार दिवसीय चैंपियनशिप का हुआ विधिवत समापन

झुंझुनूं एकेडमी में आयोजित हो रही सीबीएसई वेस्ट जोन गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप के अंतिम एवं चौथे दिन रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला चैंपियनशिप के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में श्रीगंगानगर की सह सतनामजी स्कूल ने झुंझुनूं की गुरुकृपा पब्लिक स्कूल 1-0 से हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

जानकारी देते हुए चैंपियनशिप ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी एवं स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा ने बताया कि आज खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला फर्स्ट हाफ में श्रीगंगानगर ने अपनी एक गोल की लीड की बढ़त को बरकरार रखा वही दूसरे हाफ में श्रीगंगानगर ने डिफेंसिव खेलते हुए झुंझुनूं की गुरुकृपा पब्लिक स्कूल को गोल करने का कोई भी अवसर नहीं दिया और पुरे मैच में 1-0 की लीड को कायम रखकर चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
चार दिवसीय चैंपियनशिप का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि नेक्सा शोरूम झुंझुनूं के जनरल मैनेजर अजय सोनी, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, सिक्योरिटी औरिक मोटर्स मारुती झुंझुनूं के ग्रुप हैड राज्यवर्धन सिंह, झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, जीवेम हॉस्टल्स निदेशक कुरड़ाराम धींवा एवं समाजसेवी सत्यदेव दड़िया उपस्थित थे जिनका विधालय प्रबंधन द्वारा गुलदस्ते भेंट कर सभी का स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, मोमेन्टो, मेडल एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली टीमों में चैंपियनशिप विजेता सह सतनामजी स्कूल श्रीगंगानगर को चैंपियनशिप ट्रॉफी, गोल्ड मैडल एवं सीबीएसई द्वारा जारी किया गया विनिंग सर्टिफिकेट भेंट किया गया। वही चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहने वाली गुरुकृपा पब्लिक स्कूल घोड़ीवारा झुंझुनूं को ट्रॉफी, सिल्वर मैडल एवं सीबीएसई द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट भेंट किया गया। वही तीसरे स्थान पर रहने वाली नवरचना हाई सेकेंडरी स्कूल वड़ोदरा गुजरात एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल वाहेरा गुजरात को ट्रॉफी, ब्रोंज मैडल एवं सीबीएसई द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट भेंट किया गया। इसी दौरान सीबीएसई आब्जर्वर विनोद ग्रेवाल एवं स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा ने विनिंग और रनरअप टीम को सीबीएसई द्वारा जारी किया गया क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट भी प्रदान किया।
इसी कड़ी में चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में सबसे अधिक गोल दागने का खिताब सह सतनामजी स्कूल श्रीगंगानगर की नव्या के नाम रहा जिसे बेस्ट स्कोरर के खिताब से सम्मानित किया गया। गुरुकृपा पब्लिक स्कूल की खिलाड़ी भानू को सम्पूर्ण चैंपियनशिप में बेहतरीन खेल के लिए बेस्ट प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट के खिताब से सम्मानित किया गया वहीं इसी स्कूल की लावण्या को बेस्ट गोल कीपर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार से किया गया सम्मानित:
सीबीएसई वेस्ट जोन गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप में विजेता सह सतनामजी स्कूल श्रीगंगानगर को नेक्सा झुंझुनूं के जनरल मैनेजर अजय सोनी की ओर से 5000 रूपय का नकद पुरस्कार तथा उपविजेता गुरुकृपा पब्लिक स्कूल झुंझुनूं को भी सिक्योरिटी औरिक मोटर्स मारुती झुंझुनूं के ग्रुप हैड राज्यवर्धन सिंह द्वारा 5000 रूपय का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ टीम के सभी खिलाड़ियों को उन दोनों के द्वारा गिफ्ट हैंपर भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर नेक्सा झुंझुनूं के जनरल मैनेजर अजय सोनी ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलु है दोनों ही टीमें आज अच्छा खेली लकिन हम सबके लिए ये भी गौरव की बात है की दोनों ही टीमें राजस्थान से है।

इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से हमें हर सफलता प्राप्त हो सकती हैं। खिलाड़ी को ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए तथा ये ध्यान रखना चाहिए कि बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत भी हमें उतनी ज्यादा ही करनी होती हैं। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकानाएं दी उन्होंने कहा की आप भविष्य में और अच्छा खेले जिससे राज्य और देश का नाम रोशन हो सके।

इनका का हुआ सम्मान:

चार दिवसीय चलने वाली सीबीएसई वेस्ट जोन गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप में अपनी बखूबी भूमिका निभाने वाले चीफ रेफरी प्रकाश जांगिड़ व विरेंद्र सिंह यादव, मैच रेफरी अरविंद धींवा, अंकित शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अब्दुल वाहिद, विजेंद्र मील, ज्ञाना चौधरी एवं ममता कुमावत को झुंझुनूं एकेडमी के द्वारा चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, उप-प्राचार्या सरोज सिंह, स्कूल प्रशासक कमलेश कुलहरि, स्पोर्ट्स मैनेजर अमित सिंह, स्पोर्ट्स कोच राजेश शर्मा, नितेश वर्मा आदि उपस्थित थे।

आकाश मोदी
चैंपियनशिप संयोजक

Leave A Reply

Your email address will not be published.