Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जल जीवन मिशन के कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द होगा पुनर्निर्माण – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री
जयपुर, (24 जुलाई 2024)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल ने गुरुवार को राज्य विधान सभा में बताया कि विधान सभा क्षेत्र मंडावा में जल जीवन मिशन कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का पुनर्निर्माण जल्द किया जाएगा। इस क्षेत्र में जहां भी जनप्रतिनिधि द्वारा लोक निर्माण के प्रमाण पत्र जारी कर दिए है उनमें सड्क निर्माण कार्यो शिकायत मिलने पर पुनः जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि संबंधित सरपंचों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए गये है कि मौका मुआयना कर ठेकेदारों से निर्माण कार्य की सुनिश्चिता तय करें। साथ ही, 6 महीने में विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सभी गांव-ढाणियों में जल जीवन मिशन से संबंधित कार्य पूर्ण किए जाएंगे।
कन्हैया लाल शून्यकाल के दौरान मंडावा विधायक कुमारी रीटा चौधरी द्वारा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मण्डावा में जल जीवन मिशन के तहत 03 कार्य स्वीकृत है प्रथम पेयजल योजना चुरु बिसाउ में पंचायत समिति अलसीसर के 109 ग्रामों, 02 कस्बों मण्डावा बिसाउ एवं द्वितिय पेयजल योजना इंटीग्रेटेड तारानगर झुंझनू , सीकर खेतड़ी के अधीन विधानसभा क्षेत्र मण्डावा के 59 ग्रामों तथा तृतीय पेयजल योजना बुंगी राजगढ के अधीन 13 ग्रामों को कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना आधारित सतही पेयजल से लाभान्वित करने हेतु योजना का कार्य प्रगतिरत है।
उन्होंने बताया कि इन कार्यों के तहत विधानसभा क्षेत्र मण्डावा में जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन डालने हेतु कुल 265 किलोमीटर रोड़ काटी जाकर 192 किलोमीटर की मरम्मत की गई है। शेष का कार्य प्रगति पर है जो कि पाईप लाईन के टेस्टिंग के पश्चात माह अगस्त 2024 तक मरम्मत कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि विभागीय अभियंताओं एवं तृतीय पक्ष निरीक्षण एजेंसी के द्वारा समय-समय पर सड़कों के मरम्मत के कार्य की जांच की जाती है। जांच के दौरान मरम्मत कार्य निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप नहीं पाये जाने पर संवेदक से मापदण्डों के अनुरूप पुनः सड़क मरम्मत का कार्य करवाया जाता है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि ग्राम मलसीसर की पेयजल व्यवस्था के सुदृढीकरण के लिए 12.59 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त की गई है। साथ ही, ग्राम लुट्टू में जल जीवन मिशन के तहत 350 केएल क्षमता का उच्च जलाशय का निर्माण पूर्ण कर ढाणियों को पाईप लाईन से जोड़ दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मण्डावा के कस्बे बिसाउ की पेयजल व्यवस्था सुदृढीकरण के लिए अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत राशि 5.63 करोड़ रूपये स्वीकृत है, जिसके अन्तर्गत वितरण पाईप लाईन एवं 02 उच्च जलाशयों का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है।