Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने संभाला कार्यभार
प्रशासन गांवों के संग अभियान का सफलतापूर्वक संचालन पहली प्राथमिकता: राजस्व मंत्री
जयपुर, 25 नवम्बर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने गुरूवार को यहां शासन सचिवालय के मंत्रालय भवन स्थित अपने कक्ष में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह सहित विभाग के अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस मौके पर राजस्व मंत्री ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुरूप उनकी प्राथमिकता प्रशासन गांवों के संग अभियान के सफलतापूर्वक संचालन की है। उन्होंने अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभियान के तहत आयोजित शिविरों के माध्यम से आमजन के 40 से 50 साल पुराने कार्य आसानी से होने के फलस्वरूप लोगों को राहत मिल रही हैं।
जाट ने कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय अभियान में जमीनीं स्तर तक आमजन को राहत पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा वर्तमान नियमों का सरलीकरण किया जाएगा, ताकि अभियान में आमजन को अधिक से अधिक राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि जन-घोषणा पत्र के अनुरूप विभाग के सभी कार्यों का क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया जाएगा।