Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर। प्रदेश में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद अब संगठन के विस्तार की बारी है और इसी कवायद को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं जहां वे प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति और पार्टी प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस आलाकमान से चर्चा करेंगे । डोटासरा आज फ्लाइट से दिल्ली पहुंच गए है । जहां वे प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ संगठन विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे।
सूत्रों की मानें तो दिल्ली पहुंचने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा अजय माकन, केसी वेणुगोपाल के साथ प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार जिलाध्यक्षों की नियुक्ति और पार्टी के तीन से चार पार्टी प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान में संगठन विस्तार हो सकता है।
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शनों पर भी चर्चा
इधर महंगाई के खिलाफ शुरू होने वाले प्रदर्शनों को लेकर भी पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा शीर्ष नेताओं के साथ मंथन करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश में महंगाई के खिलाफ प्रदेश भर में रैलियां निकालने, जिला ब्लॉक लेवल पर होने वाले प्रदर्शनों को लेकर मंथन होगा।
सोनिया सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि गोविंद सिंह डोटासरा सोनिया गांधी सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे । उनका पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से मिलने का कार्यक्रम है।