Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (8 अगस्त 2023)। जिला प्रशासन द्वारा आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए बनाए गए यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्वीटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट्स के क्यूआर (क्विक रिस्पोंस) कोड का सूचना केंद्र सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारीलाल शर्मा, आईटी के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल और जिला पीआरओ हिमांशु सिंह ने विमोचन किया। जनसंपर्क कार्यालय के सोशल मीडिया प्रभारी एपीआरओ विकास चाहर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेट्फाम्र्स पर लगातार राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। क्यूआर कोड के जरिए आमजन को इन प्लैटफॉर्म्स से जोड़ने में आसानी होगी। इन क्यूआर कोड को स्कैन करने से सीधा जिला प्रशासन के ऑफिशियल अकाउंट और चैनल ‘डीएम झुंझुनूं’ पर पहुंचा जा सकता है, जहां से राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान राजीव गांधी युवा मित्रों और सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सूचना सहायकों और विभिन्न कार्मिकों-अधिकारियों को भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर एसीपी रघुवीर झाझड़िया, एपीआरओ विकास चाहर, वाईआईपी अजय कुमार, कौशल जांगिड़ आदि भी मौजूद रहे।