Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राजस्थान की पैरा थ्रो बॉल टीमों ने जीता सिल्वर मेडल

सीकर (24 सितंबर 2024)। ताना भगत इंडोर स्टेडियम रांची झारखंड में 21 से 23 सितंबर 2024 तक आयोजित हुई तीसरी सीनियर पैरा थ्रो बॉल नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राजस्थान की पुरुष व महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया । पुरुष वर्ग में राजस्थान टीम में जालौर निवासी विजयराज चौधरी की कप्तानी व महिला टीम की कप्तान सरदार शहर निवासी ममता रैगर थी। प्रतियोगिता की पुरुष वर्ग में लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र के काछवा निवासी जगदेव डूडी व महिला वर्ग में सुमन गुर्जर टीम में प्रतिनिधित्व कर शेखावाटी का नाम रोशन किया।

पैरा थ्रो बॉल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमावत ने इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को बधाई दी है। संस्था सचिव सुबेन्द्र कोठारी ने बताया कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत ने उन्हें मेडल दिलवा कर राजस्थान का मान बढ़ाया है । टीम के खिलाड़ियों में समन्वय करने के लिए संस्था की ओर से समन्वयक सुभाष चंद्र बुनकर निवासी खेजरोली जयपुर (पुरुष वर्ग), अनिल कुमार (श्री गंगानगर) व शकीना मनियार निवासी झुंझुनूं (महिला वर्ग)नियुक्त किए गए थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.