Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लंदन में राजस्थानी सांस्कृतिक महफ़िल कल स्वर कोकिला सीमा मिश्रा के नेतृत्व में होगा राजस्थानी लाइव कॉन्सर्ट
झुंझुनू,(19 जुलाई 2024)। शेखावाटी की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा कल 20 जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। राजस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट यूके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संगीत, नृत्य की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में करीब एक हजार राजस्थानी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में स्वादिष्ट भारतीय स्ट्रीट फूड व विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन, हेरिटेज स्टॉल्स,राजस्थानी हस्तशिल्प और सांस्कृतिक वस्त्रों की प्रदर्शनी होगी । मीडिया प्रभारी रचना ढाका ने बताया कि राजस्थान चारिटेबल ट्रस्ट यूके का मुख्य उद्देश्य भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बेहतर शिक्षा और संसाधन उपलब्ध कराना ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें। इसके अलावा, ट्रस्ट यूके में राजस्थानी संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी करता है, ताकि लोग हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से परिचित हो सकें। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का लक्ष्य है कि किसी भी युवा को संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न होना पड़े।भारत के ग्रामीण इलाकों में सही मार्गदर्शन और समर्थन के अभाव में कई होनहार छात्र अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते। इस कार्यक्रम से जुटाए गए फंड्स का उपयोग इन्हीं छात्रों की शिक्षा और विकास के लिए किया जाएगा।