Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राजस्थान पुलिस की कार्यशैली अन्य राज्यों से बेहतर – राजेन्द्र सिंह यादव

शिवगंज में नवसृजित पुलिस वृताधिकारी कार्यालय का उद्घाटन

जयपुर, । गृह एवं न्याय राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि अपराध की रोकथाम सहित जांच एवं अपराधियों को सजा दिलवाने में राजस्थान पुलिस की कार्यशैली अन्य राज्यों से बेहतर है। राज्य के मुख्यमंत्री ने पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए बजट भी बढाया है ताकि कानून व्यवस्था चाक चौबंद हो। उसी का परिणाम है कि राजस्थान पुलिस अपराधियों को सजा दिलवाने में आज देश में पहले या दूसरे स्थान पर है। यादव गुरूवार को सिरोही जिले के शिवगंज में नवसृजित पुलिस वृताधिकारी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
        उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर जगह-जगह साइबर थाने खोले गए है। इसके अलावा जयपुर में 50 करोड़ की लागत से साइबर सेंटर तैयार करवाया जा रहा है ताकि साइबर अपराधों से आम जन को होने वाली हानि से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा एक ऐसी सेवा है जो आमजन को हर दिन चौबीस घंटे उपलब्ध होती है।यादव ने कहा कि राज्य सरकार इस बात के प्रयास कर रही है कि पुलिस कर्मियों का मानसिक तनाव किस तरह से कम किया जाए ताकि वे ओर भी बेहतर सेवा प्रदान कर सके। राजस्थान पुलिस की कार्यशैली की बदौलत गंभीर अपराधों में पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
      समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साढे चार साल का कार्यकाल विषम परिस्थितियों के बावजूद बेहतर रहा है। इन सालों में प्रदेश में विकास की गति को थमने नहीं दिया गया। जिससे रोजगार के अवसर बढे है। उन्होंने कहा कि पुलिस एक ऐसा महकमा है जिससे आम जन की अपेक्षाएं कभी खत्म नहीं हो सकती। पुलिस को भी आम जन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
इससे पूर्व गृह एवं न्याय राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव एवं विधायक लोढ़ा ने पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर एवं शिलालेख का अनावरण कर नए डीएसपी कार्यालय का शुभारंभ किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.