Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगाए जाएंगे 75 पौधे
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत होगा आयोजन
जयपुर, । हरित जयपुर के सपने को साकार करने के लिए जयपुर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 पौधे लगाये जाएंगे। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत होने वाले इस पौधारोपण में आमजन भी अपनी भागीदारी निभाएंगे।
जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में मानसून के दौरान विभिन्न विभागों के समन्वय, ग्राम पंचायतों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय से इस वर्ष 10 लाख पौधारोपण का अभियान जारी है। 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह कर रही है।
अभियान के तहत अब तक 5 लाख 78 हजार पौधारोपण हो चुका है। सीईओ ने सभी अधिकारियों को आगामी 15 अगस्त तक पौधारोपण लक्ष्य हासिल करने के लिए निर्देशित किया है। पर्यावरण को को बचाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे इस अभियान के क्रम में डॉ. शिल्पा सिंह ने जिले के समस्त अधिकारी, कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों, सिविल सोसायटी एवं आमजन को अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।