Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राजस्थान आवासन मंडल की कॉफी टेबल बुक ‘आशियानों का सफरनामा’ को मिल रही देश भर में सराहना

जयपुर, । राजस्थान आवासन मंडल के अतीत, वर्तमान व भविष्य पर आधारित पहली और अनूठी कॉफी टेबल बुक ‘आशियानों का सफरनामा’ को प्रदेश के साथ देश भर में सराहा जा रहा है। पुस्तक का विमोचन 12 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ तथा स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने विधायक आवास परियोजना के लोकार्पण के दौरान किया था।
पूर्व आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की रचनात्मक सोच को डॉ. डी. के. टकनेत ने बखूबी पन्नों पर उतारा। पुस्तक का लेखन रोचक शैली में चार अध्यायों में किया गया है जिसमें तीन सौ से अधिक दुर्लभ श्वेत-श्याम, बहुरंगी रंगीन चित्र तथा पेंटिग्स प्रकाशित की गई है। पुस्तक में राजस्थान आवासन मंडल व उसके पहले अध्यक्ष द्वारकादास पुरोहित के सतत् व संघर्षपूर्ण प्रयासों का उल्लेख किया गया है। इस पुस्तक की प्रति राष्ट्रपति-उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा-राज्यसभा-विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश के सांसदों, विधायकों सहित प्रदेश और देश भर के गणमान्य लोगों को भिजवाई गई है।
आवासन आयुक्त एवं सचिव अल्पा चौधरी ने बताया कि पुस्तक में समय के साथ मंडल के बढ़ते कदम, विकास की गवाह आवासीय योजनाएं तथा जयपुर स्थित राजस्थान मंडल के क्षेत्रवार अपार्टमेन्ट की जानकारी दी गई है। सारगर्भित सामग्री, विशद अध्ययन, प्रामाणिक व सहज लेखन, सजीव रंगीन चित्रों तथा आकर्षक साज-सज्जा द्वारा यह पठनीय व रूचिप्रद बन गई है जो पाठकों को प्रारंभ से अंत तक जोड़े रखती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.