Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
राजस्थान गैस ने दी सीएनजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सीएनजी दरों में 2.50 रूपये प्रति किलोग्राम की कमी
कोटा, नीमराना व कूकस आरएसजीएल सीएनजी स्टेशनों पर ग्राहकों को मिलेगी राहत
जयपुर, (7 मार्च 2024)। राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की दरों में कमी कर आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशनों पर आमनागरिकों को 2.50 रूपये किलोग्राम सस्ती सीएनजी गैस उपलब्ध होगी।
सचिव माइंस एवं चेयरपर्सन आरएसजीएल आनन्दी ने बताया कि आरएसजीएल ने तत्काल प्रभाव से नई दरें लागू कर आमनागरिकों को राहत प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि सीएनजी पेट्रोल की तुलना में करीब 45 प्रतिशत और डीजल की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत सस्ती होती है।
एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि कोटा में आरएसजीएल द्वारा आमनागरिकों को सीएनजी और घरेलू पाइप लाईन से गैस पीएनजी उपलब्ध्ध कराई जा रही है। नई दरों के अनुसार कोटा में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी में 2.50 रूपये प्रति किलो की राहत देते हुए अब 92 रूपये 40 पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी।
एमडी आरएसजीएल रणवीर सिंह ने बताया कि नई दरों के अनुसार नीमराना व कूकस के भी आरएसजीएल के सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी गैस अब सस्ती मिलेगी। नीमराना कूकस के आरएसजीएल स्टेशन पर 91 रूपये किलोग्राम आम उपभोक्ताओं को सीएनजी उपलब्ध होगी।
चेयरपर्सन आनन्दी और एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के उपक्रम आरएसजीएल ने अपने सीएनजी स्टेशनों पर आमनागरिकों को तत्काल राहत देने का निर्णय किया है।