Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुन, (13 दिसम्बर 2023)। जिले की 9 पंचायत समितियां मंडावा, अलसीसर, बुहाना, सिंघाना, नवलगढ़, सूरजगढ़, पिलानी, खेतड़ी, उदयपुरवाटी में ग्राम स्तरीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना के प्रस्ताव कृषि आयुक्तालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप प्राप्त किए जाने है। कृषि विस्तार के संयुक्त निदेशक प्रकाश चन्द्र बुनकर ने कृषि विस्तार के संबंधित सहायक निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में पंचायत समितिवार प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए पात्र व्यक्तिगत एवं संस्थागत से प्रस्ताव प्राप्त कर 20 दिसम्बर 2023 तक आवश्यक रूप से कार्यालय को भिजवाएं, ताकि प्राप्त प्रस्तावों को जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जा सकें।