Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (19 जून 2024)। जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय कारागार में गत मई माह से लगातार कैदियों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जेल अधीक्षक प्रमोद शेखावत ने बताया है कि विश्व योग दिवस तक चलने वाले इस शिविर में में पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार द्वारा कैदियों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है शिविर में झुनझुन जिले की गोल्डन योगा गर्ल सुदेश चौधरी व विशाल कुमार ने एडवांस योग का प्रदर्शन किया इस मौके पर योग शिक्षक संपत बारूपाल भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि जिला कलक्टर की पहल पर जिला कारागृह में आवासित कैदियों के लिए 22 मई से यह योग शिविर शुरू किया गया था जो योग दिवस 21 जून तक निरंतर चालू रहेगाजिला कलक्टर के इस नवाचार का लाभ आवासित बंदियों को उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार के रूप में मिल रहा है तथा आवासित बंदी भी योग षिविर में पूर्ण रूचि एवं उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में महिला बंदियों को जिला कलक्टर की पहल पर सिलाई का प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसके लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आवष्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। पुरूष बंदियों को बड़ौदा स्वरोजगार प्रषिक्षण केन्द्र के द्वारा सैलून/बाल कटिंग का प्रषिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला कलक्टर के इस व्यावसायिक प्रषिक्षण प्रदान किए जाने के प्रयास को भी आवासित बंदियों द्वारा रूचि व तन्मयता के साथ प्राप्त किया जा रहा है। इस प्रषिक्षण को प्राप्त करने के उपरान्त जहां एक तरफ बंदियों को सजा पूरी होने के बाद स्वयं का रोजगार स्थापित करने में सहायता मिलेगी वहीं दूसरी तरफ कारागृह में रहते हुए समय का सदुपयोग तथा नकारात्मक विचारों से मुक्त होने का लाभ भी मिल रहा है। बंदियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल द्वारा जेल में किचन गार्डन विकसित करने, बंदियों को स्वाध्याय के लिए प्रेरित करने तथा उन्हें मनोचिकित्सकीय परामर्ष उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बंदियों को अपराध की मानसिकता से बाहर निकाल कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके।