Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चूरू, । सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय ने कहा है कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने व सम्पूर्ण विश्व में अग्रणी बनाने का सपना आपसी सहयोग की भावना और जनजागरूकता से पूरा होगा। जब व्यक्ति मजबूत होगा तो देश व समाज आगे बढेंगे। व्यक्तियों की मजबूती के लिए जरूरी है कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र, गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे।
सहायक निदेशक (कुमार अजय) सोमवार को चूरू पंचायत समिति की घांघू ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे चूरू जिले में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के नेतृत्व में बेहतरीन ढंग से यह शिविर चल रहे हैं और प्रत्येक व्यक्ति को इनसे लाभान्वित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। यदि गांव मजबूत होंगे तो देश अपने आप ही मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय ज्ञान, विज्ञान और सूचना क्रांति का है। जो व्यक्ति इन क्षेत्रों में मजबूत होगा, वह न सिर्फ खुद आगे बढ़ेगा, अपितु दूसरे लोगों के लिए भी मार्गदर्शन साबित होगा। हमें योजनाओं के बारे में जागरुक होकर सभी पात्र लोगों तक इन योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाना चाहिए। उन्होेंने कहा कि ग्रामवासियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं में भागीदारी निभाते हुए विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में अपनी भूमिका निभानी है। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि अपने भीतर एक सपना पालें और उसे साकार करने के लिए पूरे संकल्प के साथ जुट जाएं। खेल, गीत-संगीत, व्यवसाय हो या नौकरी, जिस भी क्षेत्र में वे जाना चाहें-उसके बारे में पूरी जानकारी रखें और उसी दिशा में जी-तोड़ मेहनत करें।
कैम्प नोडल अधिकारी एवं चूरू पंचायत समिति विकास अधिकारी डॉ शर्मिल्ला छल्लाणी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित नागरिकों तक पहुंच बनाना, योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार- प्रसार एवं जन-जागरुकता बढ़ाना तथा योजनाओं के लाभार्थियों से अनुभव जानते हुए इंटरेक्शन करना व संभावित लाभाार्थियों का इनरालेमेंट करना है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे योजनाओं को समझें और पात्रता के अनुसार उसका लाभ उठाएं।
सरपंच विमला देवी दर्जी ने ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाते हुए पंजीकरण करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रशासन का प्रयास है कि ग्राम पंचायत के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।
सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल धायल, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया व सहायक कृषि अधिकारी सोमवीर पूनियां ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए यह कैंप एक अच्छी कोशिश है। हम सभी को इन शिविरों और योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
इस दौरान एपीआरओ मनीष कुमार, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, प्रधानाचार्य जगदीश खेड़ीवाल सहित अन्य मंचस्थ रहे। मंचस्थ अतिथियों ने खेल प्रतिभाओं, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। चिकित्सा विभाग की टीम ने ग्रामीणों का हैल्थ चैकअप किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।
इस मौके पर महिला पर्यवेक्षक ज्योति वर्मा, पशुपालन विभाग के डॉ. ओमप्रकाश आर्य, हुकमचंद यादव, कृषि पर्यवेक्षक कर्मवीर गोदारा, रामप्रताप कस्वां, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सुमन, डॉ ज्योति मीणा, विद्युत विभाग के देवकरण, बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के मैनेजर मुकेश चाहर, गिरदावर सुल्तानसिंह, पटवारी पूजा मीणा, कनिष्ठ लिपिक सत्यप्रकाश मीणा, विशाल वर्मा, वीडीओ मुकेश, रणजीत श्योराण, प्रेमचंद खारड़िया ने सेवाएं दी। इस दौरान महावीर नेहरा, अशोक मेघवाल, बन्ने खान, रामलाल फगेड़िया, संजय दर्जी, गुलशन भार्गव, विनीत राहड़, केशरदेव गुरी, बीरबल प्रजापत, आजम अली, युसुफ खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक बेगराज कस्वां ने किया।