Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मदद नहीं मौके की आवश्यकता के संदेश को पूजा पारीक ने किया सार्थक

झुंझुनूं,  (20 नवंबर 2023 )। महिला अधिकारिता विभाग के मंडावा ब्लॉक की महिला सुपरवाईजर एवं चूरू जिले के सरदारशहर के दुलरासर गांव की निवासी पुजा पारीक ने अपने दूसरे ही प्रयास में आर.ए.एस. परीक्षा 2021 के जारी परिणाम में 23 वा स्थान प्राप्त कर विभाग के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन बेटियों को मदद की नहीं मौके की आवश्यकता के संदेश को सार्थक किया है। पूजा के प्रयास से यह साबित होता है कि बेटियां किसी से कम नहीं है। सोमवार को महिला अधिकारिता विभाग में विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।

गौरतलब है कि पुजा के पिता ताराचंद पारीक बिजनेस मैन है वहीं माता किरण देवी गृहणी है। पूजा ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई अपने गांव के सरकारी स्कूल से पूर्ण की है। उसके बाद मित्तल गल्र्स कॉलेज सरदारशहर से अपनी कॉलेज की शिक्षा पूर्ण की। इसके बाद वे लगभग दो वर्ष शिक्षा विभाग मे कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्य किया। पिछले दो वर्षो से महिला अधिकारिता विभाग में ब्लॉक सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है। पूजा ने बताया कि ये उनका दूसरी बार प्रयास था। पहले प्रयास में इंटरव्यू दिया था पर कोई सर्विस नहीं मिल पाई थी। पूजा ने महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, मंडावा एसडीएम प्रकाश चंदेलिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस द्वारा किए गए विशेष सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता-पिता, परिवारजनों, गुरूजनों, मित्रों ओर शुभ चिंतकों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार और कार्य स्थल पर लोगों ने उनका बहुत सहयोग किया। पूजा का कहना है कि उसने स्वयं अपने स्तर पर तैयार की और ऑर्थेटिक रिसोर्सेज का उपयोग लिया और मुख्य परीक्षा में उतर लेखन अभ्यास पर विशेष ध्यान दिया।

इस अवसर पर मंडावा एसडीएम प्रकाश चंदेलिया, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड, बाल अधिकारिता के उप निदेशक पवन पूनिया, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस, प्राचार्य अम्मीलाल मूंड, बाल विकास परियोजना अधिकारी ज्योति रेपस्वाल, मंजू मील, सावित्री, उषा कुल्हरी, पूजा, सरीता, अंकिता, मनोज स्वामी, गोविन्द सहित बड़ी संख्या में कार्मिक व अन्यजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.