Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (28 जनवरी 2024)। शहर में आगामी ग्रीष्म ऋतु मे सुचारू पेयजल आपूर्ति की तैयारियों के मध्यनजर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता ने रविवार को भुरासर के पास झुंझुनू राजगढ़ स्टेट हाईवे निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त 400 एमएम राइजिंग पाइप लाइन और नलकूपों की पाइपलाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया कि स्टेट हाईवे के निर्माण के दौरान कार्यकारी एजेंसी द्वारा ट्यूबवेल की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है व राइजिंग और नलकूपों की पाइप लाइन को शिफ्टिंग का कार्य नही किया गया। इस संबंध में पीएचईडी के अधिकारी संबंधित विभाग से जल्द ही पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करवाने की कार्यवाही की जाएगी जिससे पेयजल आपूर्ति सुचारू रहे ।