Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(27 अक्टूबर 2023)। जिला कलक्टर (भू.अ.) बचनेश अग्रवाल ने बताया कि राजस्व विभाग की पूर्व अधिसूचनाओं में आंशिक संशोधन करते हुए जिला नीमकाथाना एवं जिला झुंझुनू का पुनर्गठन करते हुए नीमकाथाना की तहसील खेतड़ी के पटवार मण्डल नंगली सलेदी सिंह के राजस्व गा्रम चरणसिंह नगर एवं पटवार मण्डल बडाऊ के राजस्व ग्राम शिवनगर को पटवार मण्डल चारावास, तहसील गुढ़ागौड़जी जिला झुंझुनू में तथा जिला झुंझुनू की तहसील गुढ़ागौड़जी के पटवार मण्डल मानोता जाटान के ग्राम ढाणी बाढ़ान को पटवार मण्डल जसरापुर तहसील खेतड़ी जिला नीमकाथाना में सम्मिलित किया गया है।