Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

रोजगार मेले का आयोजन : 327 आशार्थियों का रोजगार व प्रशिक्षण के लिए प्रारम्भिक चयन

झुंझुनू (9 अक्टूबर 2024)। राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए बुधवार को एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारम्भ जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी व जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने किया।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय झुंझुनूं द्वारा रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित रोजगार शिविर में 20 निजी क्षेत्र के संस्थानों ने भाग लिया। जिनमें एलएनटी कंपनी, केटीये पावर कंपनी (L&T Company, KTA Power Company), भारतीय जीवन बीमा निगम झुंझुनूं, ब्रीम एम्प्लोयमेन्ट संस्थान, मारूति सुजुकी झुन्झुनू, के.आर.एन. हीट एक्सचेन्ज नीमराना, यजाकी पावर लिमिटेड भिवाड़ी, टीसीआई लोजिस्टिक झुन्झुनू, आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान झुन्झुनू, प्रथम संस्थान पिलानी, पिरामल फाउण्डेशन बगड़, ग्रुप 4 सेक्यूरिटी संस्थान गुरूग्राम, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट झुन्झनू सहित प्रमुख संस्थानों ने बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनका प्रारम्भिक चयन किया गया।
रोजगार मेले में करीब 850 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया जिसमें से कुल 327 आशार्थियों का रोजगार व प्रशिक्षण के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया।
मेले में जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार की जीवन यापन में प्रमुख भूमिका है उन्होंने युवाओं से कहा कि रोजगार पाने के बाद भी आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। इस दौरान जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने युवाओं से कहा कि सतत प्रयास करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें। उन्होंने रोजगार मेले में आए कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि इस तरह के मेले ब्लॉक स्तर पर भी लगाए जाएं जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक दयानन्द यादव ने बेरोजगार आशार्थियों को शिविर में आई हुई कम्पनियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया और रोजगार कार्यालय द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा संबल योजना (बेरोजगारी भत्ता योजना) के बारे में भी जानकारी दी एवं केरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। मेले में राजस्थान स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से मान्यता प्राप्त मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट झुन्झनू में 15 बच्चों ने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए एडमिशन लिया । इस दौरान रोजगार कार्यालय के पवन सैनी, सहायक प्रोग्रामर विकास कुमार, विकास सैनी, सद्दाम हुसैन व सुशीला ने मंच संचालन, नियोजको से समन्वय व शिविर में अन्य व्यवस्थाएं संपादित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.