Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (16 अगस्त 2023)। जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में खुले नालों को ढका जाएगा। साथ ही, उनकी क्षतिग्रस्त दीवारों की भी मरम्मत होगी। इसके लिए 105 करोड़ रुपए की लागत के कार्य करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यों के लिए वित्तीय मंजूरी दी है।
गहलोत की इस स्वीकृति से हवामहल क्षेत्र के निवासियों को नाले से आने वाली दुर्गंध, स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक प्रभावों तथा संभावित दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी। साथ ही, क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक इमारतों एवं सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने तथा पर्यटकों के आवागमन में सुगमता आएगी।
उल्लेखनीय है कि गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।