Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (15 अगस्त 2023)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के एक दिवसीय ‘सखी सम्मेलन’ का आयोजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 18 अगस्त को सीतापुरा जयपुर स्थित जेईसीसी सभागार में होगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया जाएगा । जिसमें जिले की हजारों महिलाएं भाग लेंगी । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महिला सखियों से वर्चुअल रूप से संवाद भी करेंगे । इस अवसर पर जिले की राजीविका समूह की महिलाएं राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना होगी । उन्होंने बताया कि यह ‘सखी सम्मेलन’ महिलाओं के जज्बे को समर्पित है। सखी सम्मेलन के इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा राजीविका की महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की जाएंगी एवं ऋण एवं सहायता चैकों का वितरण किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजीविका के 10 श्रेष्ठ कैडर को पुरस्कृत करेंगे। मुख्यमंत्री राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं से संवाद भी करेंगे। इस अवसर पर ‘‘शाबाश सखी’’ प्रदर्शनी का आयोजन होगा एवं राजीविका की उपलब्धियों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।