Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

एक दिवसीय वृहद रोजगार मेलें का आयोजन 28 मई को

झुंझुनूं,(23 मई 2025)। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार आशार्थियों को प्राईवेट क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय वृहद रोजगार मेलें का आयोजन 28 मई को प्रातः 10 बजे से रोजगार कार्यालय झुंझुनूं परिसर में किया जाएगा । उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक दयानंद यादव ने बताया कि शिविर में दिल्ली, गुरुग्राम, भिवाड़ी मानेसर, अलवर, स्थित भारत की प्रसिद्ध प्राईवेट (निजी) कम्पनी व सिक्योरिटी कम्पनी भाग लेंगी और इन्टरव्यू लेकर रोजगार उपलब्ध करवाएंगी। इसके अतिरिक्त राजकीय विभागों द्वारा संचालित ब्याज मुक्त ऋणसंबंधी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सैकण्डरी, सीनियर सैकण्डरी, स्नातक व आई०टी०आई० ऊतीर्ण योग्यता वाले बेरोजगार आशार्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटो प्रति, पासपोर्ट साईज की दो फोटों सहित 28 मई को प्रातः 10 बजे रोजगार कार्यालय झुंझुनूं में इन्टरव्यू देकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.