Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(22 फरवरी 2024)। ग्रामीण विकास बैंक एवं रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा पोषित एंव ग्राम जल ग्रहण समिति द्वारा मालुपुरा में संचालित नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के तहत गाँव में एक दिवसीय किसान गोष्ठी एंव प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया।
कायर्क्रम का शुभारम्भ करते हुए संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल द्वारा कायर्क्रम अन्तर्गत संचालित सभी गतिविधियों के सफलतम क्रियान्वयन हेतु ग्राम विकास समिति के सभी सदस्यों एवं ग्रामीणजनों को बधाई दी।
कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट् ने प्रक्षेत्र दिवस के आयोजन का उदेश्य बुवाई पूर्व से लेकर कटाई से पश्चात तक की विभिन्न जैविक गतिविधियों, जीरोबजट खेती, सफल फसल उत्पादन हेतु अच्छी कम्पनी के बीज के महत्व एंव बीजोपचार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कायर्क्रम के दौरान क्रिस्टल क्राॅप साइंस के फील्ड अधिकारी सतीश द्वारा किसानोें को अच्छी गुणवत्ता के बीज बोने एंव उसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान कि गयी।
प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन प्रगतिशील किसान रोहिताश पुत्र टीकूराम के खेत पर फसल – चना किस्म जी0एन0जी0 -1581 एंव सिलोचना पत्नी दलीपसिँह के खेत पर फसल – सरसों प्रो0एग्रो0 क्रिस्टल – 5210 पर आयोजित किया गया । जिसमें किसान द्वारा खुद के माध्यम से बोयी गयी सरसों फसल एंव संस्थान के मागर्दशर्न में बोयी गयी सरसों पर तुलना कर समझाया गया एंव अच्छी तरह से समय उपर्युक्त गतिविधी अपनाने की सलाह दी गयी।
कायर्क्रम के अन्त में उन्नतशील किसानों का सम्मान किया गया एंव इस दौरान प्रशनोतरी कायर्क्रम रखा गया जिसमें विजेता किसानों को सम्मानित किया गया।
कायर्क्रम के दौरान संस्थान के जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, ग्राम वाटरशेड समिति के अध्यक्ष ताराचंद, कोषाध्यक्ष शेरसिंह, महताब योगी, संस्थान के क्षेत्रिय अधिकारी अजय बलवदा, रणजीत, जयपाल, दीपचन्द, मुकेश, बारसीलाल, वीरसिंह, छोटूलाल, पुष्कर, राजू, सुरेश, धर्मा देवी, सुनिता, विनोद, कालू आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।