Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(29 जून 2024)। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा वित्त पोषित एवं ग्राम जल ग्रहण समिति मालुपुरा द्वारा संचालित नॉन वाटरशेड परियोजना के अंतर्गत आज 50 प्रगतिशील किसानों के भ्रमण दल को कृषि विज्ञान केंद्र चोमू का दौरा कराया गया ।
संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल ने बताया कि यह भ्रमण दल मुख्य रूप से परियोजना अंतर्गत बगीचे एवं प्रदर्शन खेत में नवाचार अपनाने के उद्देश्य से ग्राम जलग्रहण समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद प्रस्तावित किया गया हैं। इस भ्रमण दल में मुख्य रूप से प्रगतिशील किसानों का चयन किया गया जो नवीनतम कृषि तकनीकियों को अपनाकर भविष्य में जल संरक्षण कर खेती को बढ़ावा दे सकें, ताकि जल संकट की स्थिति में विशेष रूप से सीमांत एवं लघु किसान अपनी आजीविका एवं जीवन यापन संबंधित मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रह सके।
यह शैक्षिक भ्रमण दल कृषि एवं वानिकी समन्वयक शुबेंद्र भट्ट की अगुवाई में रवाना किया गया, उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम सभी किसानों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत संचालित धोरसर में श्री गोविंदम नर्सरी एवं फार्म पर देसी पौधे में अन्य प्रजाति की ग्राफ्टिंग एवं बडिंग करने की तकनीक के बारे में जाना, इसके अतिरिक्त सभी किसानों द्वारा चिड़ावा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्य रूप से पर्यावरण को देखते हुए प्रभावी छायादार एवं फलदार पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
इसके पश्चात सभी किसानों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर बागवानी संबंधी विषयों की जानकारी प्राप्त की गई। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक नवल किशोर गुप्ता द्वारा सभी किसानों को पानी के घटते स्तर को देखते हुए काचरी की खेती नवाचार के माध्यम से, बागवानी फसलों की उन्नत उत्पादन संबंधी तकनीकी, थारशोभा खेजड़ी की उन्नत खेती, पालीहाउस, एग्रोनेट संबंधी उपयोगी चर्चा, वर्षा जल संचयन इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
केवीके फार्म प्रबंधक राकेश कुमार शर्मा द्वारा किसानों को फार्म पर भ्रमण कराकर बकरी एवं मुर्गी पालन संबंधी उपयोगी जानकारी, पाली हाउस इकाई पर सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ विशेष जरूरी बिंदुओं से अवगत कराने के साथ, कृषि विज्ञान केंद्र की नर्सरी पर पौधों की जानकारी, अजोला इकाई एवं नींबू वर्गीय फसलों पर विस्तृत जानकारी प्रदानकर कर केंद्र पर उपस्थिति भारतीय मौसम विज्ञान के मौसम केंद्र के संचालन संबंधी जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर मालुपुरा ग्राम जल ग्रहण समिति के कोषाध्यक्ष शेर सिंह सोमरा, कमल शर्मा, रोहित शुक्ला एवं अन्य ग्रामवासी तथा संस्थान के कृषि पर्यवेक्षक राकेश महला, मानसिंह, अजय इत्यादि लोग मौजूद रहे।