Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (25 दिसम्बर 2023)। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में स्वर्गीय सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशर देव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र डॉक्टर डीएन तुलस्यान के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कंबलों का वितरण सूचना केंद्र में सोमवार प्रात 10:30 बजे सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात सांसद नरेंद्र कुमार खिंचड़ , जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल, स्वच्छ भारत अभियान के एंबेसडर केके गुप्ता, एडीएम मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी एवं पीआरओ हिमांशु सैनी सहित अन्य जन की गरिमामयी उपस्थित में किया गया।
इसी क्रम में तुलस्यान परिवार के सदस्य स्नेहलता तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, नेहा तुलस्यान एवं प्रिषा तुलस्यान द्वारा झुग्गी झोपड़ी एवं कच्ची बस्तियों में जाकर भी जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया गया साथ में वहां के बच्चों को बिस्कुट, नमकीन इत्यादि के पैकेट भी बांटे गए।
इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, पुष्कर खेतान, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक घनश्याम गोयल, नगर परिषद के सी बाबूलाल चंदेल, अली हसन एवं राजीव जानू सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।