Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(28 दिसंबर 2024)। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP-2020 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजीव कुमार डिप्टी रजिस्ट्रार शेखावाटी विश्वविधालय, सीकर विशिष्ठ अतिथि डॉ. शशि प्रकाश अहलावत जिला एन.एस.एस. नोडल अधिकारी, झुंझुनू एवं डॉ. विकास भड़िया NSS प्रभारी नेतराम मघराज राजकीय कन्या महाविधालय, झुंझुनू थे। प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप जाखड ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ. संजीव कुमार ने छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 में विश्वविधालय स्तर पर संचालित कोर्स के बारे में बताया कि सलेबस में माइनर, मेजर, स्किल, योग्यता एवं वेल्यु ऐडड विषय के बारे में बताया। प्रत्येक कोर्स में आठ पेपर छात्राओं को एक सेमेटर में देने होगे। डॉ. शशि प्रकाश ने बताया की एन.एस.एस. की सभी स्वयसेविको देश समाज में जगह-जगह स्वच्छता धुम्रपान निषेध एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु समय-समय पर गावं कस्बो एवं शहरों में रैली निकलती आ रहे है और समाज को इनसे बचने का संदेश देती है। डॉ. विकास भड़िया ने छात्राओं को प्राचीन समय से भारत में गुरुकूल शिक्षा प्रणाली चलती आ रही है जिसमें गुरु दक्षिणा में जो शिष्य पास होता था वही पूर्ण शिक्षा को धनी माना जाता है वर्तमान में भारत सरकार ने छात्र-छात्राओं के योग्यता एवं कोशल विकास हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 स्कूल व कॉलेज स्तर पर लागु किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पुरे भारत में लागु हो चुकि है जिसका फायदा आने वाले सत्र में सभी छात्र-छात्राओं को मिलना शुरु हो जायेगा साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे शिक्षा प्रणाली में योग्यता, कोशल एवं रोजगार में बहुत कारगर सिद्ध होगी।
NSS प्रभारी डॉ. गोपाल शर्मा ने बताया कि दुसरे सत्र में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित की गई। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में कोमल व साक्षी ने प्रथम स्थान, मराठी फ़ायर्स ग्रुप ने द्वितीय स्थान तथा ने बायो ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में पति-पत्नी और वो ने प्रथम स्थान, अंजलि ने द्वितीय स्थान तथा महर्षि दयानन्द व चार्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहन्दी प्रतियोगिता में तब्बसुम मुस्कान ने प्रथम स्थान सबा ने द्वितीय स्थान तथा खुशबु व नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।