Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (13मार्च 2024)। सीसीए ग्रुप आफ एजुकेशन के साथ में जाने-माने ब्रांड फिजिक्स वाला (PW) का कोलैबोरेशन हुआ है। अब झुंझुनू शहर के बच्चों को नए अवसर मिलेंगे, सीसीए ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन झुंझुनू और फिजिक्स वाला (PW) एक साथ मिलकर नई शिक्षा की पारी की शुरुवात करेंगे। बच्चों को स्कूलिंग एनवायरनमेंट के तहत (परी फाउंडेशन ओलंपियाड जेईई नीट रिपीटर कोर्स) शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी। झुंझुनू शहर भी अब एजुकेशन हब बनने जा रहा है। बड़े-बड़े ब्रांड यहां आ रहे हैं, बच्चों में कंपटीशन की और अच्छी तैयारी यहां होगी और हर कोई अभिभावक चाहता कि वह अपने बच्चों को एक अच्छे इंस्टिट्यूट में कम पैसे में और अच्छी एजुकेशन प्रदान करवाए।
आज के इस समय में बच्चे ओलंपियाड नीट जेईई आदि बहुत से कोर्सेज PW के ओनलाइन खरीदते है लेकिन उनको ऑफलाइन सेंटर नहीं मिल रहा था। अब झुंझुनू शहर के उन अभिभावकों और उन बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए फिजिक्स वाला (PW) का ऑफलाइन सेंटर शुरू हो रहा हैं। ओलिंपियाड से लेकर JEE NEET व Target कोर्स ये सब स्कूलिंग शिक्षा के माध्य से प्रदान करवाएगा। एक अच्छी शिक्षा का चुनाव करके छात्र अपने भविष्य को सुनियोजित करेंगे। जो बच्चे JEE और NEET ड्रॉपर बच्चे हैं उनके लिए रिपीटर बेंच भी चलेगा, ताकी उनका जो स्कोर पिछले एग्जाम में कम रह गया था उसमें इंप्रूवमेंट करने का मौका उनको मिल सके। जिसमें विभिन्न प्रकार के कोर्सेज के एक्सपर्ट फैकल्टी और काउंसलर मौजूद रहेंगे। जिनके पास में अच्छा खासा अनुभव है और हर किसी बच्चे की उसकी क्षमता के अनुसार उन की कैरियर काउंसलिंग कर के वह किस कोर्स के लायक है के तहत उसको आगे के कोर्सेज के बारे में गाइड कर सके। और उसको आगे पढ़ने में सहायता प्रदान कर सकें।
अब झुंझुनू के किसी भी बच्चे को किसी भी अभिभावक को सीकर या कोटा जाने की जरूरत नहीं है उसकी सारी ज़रूरतें उसकी सारी एजुकेशन झुंझुनू में ही पूरी करने की ज़िम्मेदारी फिजिक्स वाला (PW) और सीसीए ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन झुंझुनू लेगा। आज से झुंझुनू शहर के उन तमाम अभिभावकों के बच्चो के सपनो को साकार करने में फिजिक्स वाला हर संभव उनकी मदद करेगा।
इस अवसर पर सीसीए के डारेक्टर गोकुल दास माहेश्वरी, सीसीए के चेयरमैन रवी जाखड़, सीसीए के सीईओ प्रिया ठाकुर, सीसीए की प्रिंसिपल निर्मला लांबा, PW के सेंटर हेड बाल कृष्ण सेठी, PW के बिज़नेस हेड पुनीत मिश्रा, PW के एकेडमीक हेड एम एम बालडोड़िया, सीसीए के एकेडमिक डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह एवं PW के कॉउंसलर जयवीर सिंह आदि मौजूद थे।