Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (05 जनवरी 2024)। प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर शालापूर्व शिक्षा के लिए आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों के अवकाश की अवधि 13 जनवरी तक कर दी गयी है। बिजेन्द्र सिंह राठौड़ उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि पूर्व में अवकाश की अवधि 7 जनवरी तक थी जिसे विभाग द्वारा बढाकर अब 13 जनवरी कर दिया गया है। आँगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली टीकाकरण एवं अन्य सेवाएं पूर्व की तरह सम्पादित होती रहेगी।