Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों से पूछा रोडमैप

जयपुर, (14 जुलाई 2024)। पाली जिले के प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने राज्य के परिवर्तित बजट में जिले के लिए की गई घोषणाओं के संबंध में रविवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर घोषणाओं को धरातल पर साकार करने के लिए रोडमैप पूछा। प्रभारी मंत्री खर्रा ने जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में एक-एक कर सभी विभागों से संबंधित घोषणाओं और योजनाओं की जानकारी ली और टाइमलाइन निर्धारित करते हुए जल्द से जल्द बजट घोषणाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बिजली, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, पीएचईडी, जल संसाधन आदि विभागों के अधिकारियों से बजट घोषणाओं के संबंध में जानकारी ली और घोषणाओं के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई और आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए। इसकी नियमित रूप से मॉनीटरिंग की जाएगी और यदि कोई भी समस्या हो तो तुरंत संज्ञान में लाया जाए।

उन्होंने जिले के सभी विभाग के अधिकारियों से कहा कि कार्य योजना तैयार कर अपने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं का तय समय सीमा में क्रियान्वन एवं भूमि आवंटन सुनिश्चित करें ताकि आमजन को जल्द से जल्द लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बजट में सभी वर्गों के कल्याण के लिए की गई घोषणाओं को धरातल पर लागू लागू जाए। नवीन चिकित्सा संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, राजकीय कार्यालयों आदि के लिए भूमि को जल्दी से जल्दी चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए। दिव्यांगजनों के लिये बजट घोषणाओं का क्रियान्वन करते हुए उन्हें त्वरित राहत पहुंचाई जाए। जिले में खेल, खिलाड़ियों और आमजन में स्वास्थ्यपरक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये आवश्यक कदम उठाए जाएं। स्थानीय मौसम के अनुसार एवं औषधीय गुणों वाले पौधों को वरीयता देते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए।
इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव, पी सी किशन ने बैठक में सभी विभागाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिला कलक्टर श्री एलएन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं के लिए आवश्यक स्थान चिह्नित कर जमीन आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में पौधरोपण का दिलाया संकल्प—

मुख्यमंत्री पौधरोपण अभियान 2024 जन जागरण कार्य योजना के तहत रविवार को जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने सर्किट हाउस में ‘एक पेड माँ के नाम’ कार्यक्रम में पौधरोपण कर सभी को उनके संरक्षण का जिम्मा दिलाया।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि हमारा प्रदेश हरा—भरा व खुशहाल रहे इसके लिए हम सब की जिम्मेदारी है कि सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण कर सेवा के पुनीत कार्य में सहयोग करते हुए लाभ उठाएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की गौचर भूमि के अलावा शहर क्षेत्र में राजकीय कार्यालय व व्यापारिक प्रतिष्ठानों व घरों के आस पास पौधरोपण करने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.