Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
प्रदेश में सुदृढ़ होगा सूक्ष्म सिंचाई तंत्र
मुख्यमंत्री ने दी 765.07 करोड़ रुपए की परियोजना को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति
जयपुर, । प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई तंत्र को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार निरन्तर कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी क्रम में माइक्रो इरिगेशन फंड योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग की 765.07 करोड़ रुपये की परियोजना को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में आगामी 3 वर्षों में 24 अतिदोहित भू-जल ब्लॉक्स के लगभग 1 लाख हैक्टेयर क्षेत्र को सम्पूर्ण रूप से सूक्ष्म सिंचाई के तहत सम्मिलित करने तथा धौलपुर कम्युनिटी लिफ्ट इरिगेशन स्कीम के अंतर्गत धौलपुर, राजाखेड़ा एवं सैंपऊ के 28 हजार 800 हैक्टेयर नहरी क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई के तहत शामिल करने की घोषणाएं की थी। एमआईएफ परियोजना के अंतर्गत उक्त दोनों घोषणाओं सहित अन्य कार्य सम्मिलित किये गए हैं। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से राज्य में जल उपयोग क्षमता संवर्द्धन हो सकेगा।