Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

धोद विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर, (1 अगस्त 2024)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र धोद में चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत है। यहां 5 सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, 16 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र व 96 उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र संचालित हैं। इन संस्थानों में चिकित्सकों के 67 प्रतिशत तथा पेरामेडिकल स्टाफ के 76 प्रतिशत पद भरे हुए हैं।

उन्होंने आश्वस्त किया कि चिकित्सा विभाग में पदोन्नति तथा विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बाद रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन चिकित्‍सालयों में गेप एनालिसिस कर आवश्‍यकता अनुसार उपकरण शीघ्र ही उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि चिकित्‍सा अधिकारी के 1 हजार 220 रिक्‍त पदों को भरने हेतु अर्थना राजस्‍थान स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान विश्‍वविद्यालय, जयपुर को प्रेषित कि गई है। चिकित्‍सा अधिकारी (दन्‍त) के 209 पदों हेतु प्रवेश भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। अराजपत्रित संवर्ग के नर्सिंग ऑफिसर के 8 हजार 750, फार्मासिस्‍ट के 3 हजार 067 तथा महिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता के 4 हजार 847 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

इससे पहले विधायक गोरधन के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र धोद के चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सक वर्ग के 48 पद हैं, जिनमें से 32 भरे हुए हैं तथा 16 रिक्त हैं। अराजपत्रित संवर्ग के कुल 356 पद हैं, जिनमें से 274 भरे हुए हैं तथा 82 खाली हैं।

उन्होंने बताया कि राजपत्रित संवर्ग के पदोन्‍नति के रिक्‍त पदों को डीएसीपी के अन्‍तर्गत पदोन्‍नत चिकित्‍सकों से अथवा पीजी पूर्ण चिकित्‍सक उपलब्‍ध होने पर यथा संभव भरने के प्रयास किये जायेगें। सीधी भर्ती के शेष रिक्‍त पदों को आगामी वित्‍तीय वर्षों  में की जाने वाली भर्तियों से भरे जाने पर विचार किया जा सकेगा।

सिंह ने बताया कि पदोन्‍नति से भरे जाने वाले रिक्‍त पदों को आगामी पदोन्‍नति समिति की बैठक आयोजित कर भरे जाने पर विचार किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.