Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लक्ष्मणगढ़ (30 जनवरी 2025)। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार गुरुवार को पीएम श्री सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ की टीम द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अटल भास्कर ने बताया कि जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ की मेडिकल टीम द्वारा कुल 423 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर विभिन्न रोगों से बचाव की जानकारी दी गई एवं जरूरतमंदों को दवा वितरण किया गया। शिविर में पीएम श्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं के दंत, नेत्र एवं शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गई तथा विभिन्न रोगों से बचाव के उपायों के साथ ही संक्रमित विद्यार्थियों की जांच कर तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाई गई। प्राचार्या सुशीला के सानिध्य में आयोजित शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश धायल, डॉ मनीषा खीचड़, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ सरिता, नर्सिंग ऑफिसर झाबरमल सेवदा, रिछपाल सिंह, रजत, पवन सैनी, दीपक आदि ने अपनी सेवाएं देकर स्वास्थ्य और जीवनशैली के विषय में विद्यार्थियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ बबीता उप प्राचार्या शशि शर्मा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश विमला महरिया, सुमित्रा चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने आवश्यक सहयोग किया ।