Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सूरजगढ, (23 मार्च 2025)। आज तेजाजी भवन में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस पुष्प अर्पित कर राजेश जोशी की अध्यक्षता मे मनाया गया। शहादत दिवस पर ओमप्रकाश झारोडा, ओमप्रकाश बलवदा, हरिसिंह वेदी, धर्मपाल पहलवान, रणवीर थालोर, यस डैला, पालीराम मुंशी, विरेन्द्र पुनिया, मोतीलाल डिग्रवाल, सुदेश खरड़िया, आदि वक्ताओं ने भगतसिंह के जीवन, देश हित में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर कामरेड ओमप्रकाश, ओमप्रकाश बलवदा, हरिसिंह वेदी,हेमन्त कुमार लुनायच, रामस्वरूप आसलवासिया, रणवीर थालोर,रीतिका जांगिड़, सुदेश खरड़िया, विशाल कुमावत का माला पहनाकर, साफा बांधकर, साल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगदेव सिंह खरड़िया व योगाचार्य डाक्टर प्रीतम सिंह ने किया। इस अवसर पर शिवदान भालोठिया, ए एस आई, आजाद सिंह, राजेंद्र सिंह फोजी, बलबीर ठोलिया, बाबुलाल बड़गुजर, राजकुमार, मानसिंह कुल्हारी, राजेंद्र सैनी, बलबीर ठोलिया, बलवान भास्कर, राम ठोलिया, रघुवीर भाटिया, राधेश्याम चिरानियां, बागेश बाकोलिया, रामचन्द्र भेड़िया, रामप्रताप नारनोलिया, दिनेश शर्मा, बाबुराम चंदेलिया, अमित वर्मा, अनिल कुमार, जुगल किशोर पहाड़िया, राजपाल फोगाट, श्याम सिंह आदि उपस्थित थे।