Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

विनिर्माता एवं आपूर्तिकर्ता कम्पनियां उर्वरको की शत् प्रतिशत सप्लाई को ​सुनिश्चित करे : आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल

जयपुर, 21 सितम्बर। आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में शनिवार को पंत कृषि भवन के समिति कक्ष में रबी सीजन के लिए उर्वरको की मांग, आपूर्ति एवं उपलब्धता की समीक्षा बैठक का आयोजन उर्वरक निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता फर्मो के प्रतिनिधियों के साथ किया गया।
आयुक्त कृषि ने कहा कि डीएपी, यूरिया, एसएसपी और एनपीके उर्वरको की आपूर्ति भारत सरकार द्वारा आवंटित मात्रा अनुसार शत् प्रतिशत आपूर्ति होना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होने कहा कि रबी सीजन की बुआई अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जायेगी। इसलिए सभी उर्वरक निर्माता कम्पनियां अक्टूबर माह के लिए केन्द्र सरकार ने जो आवंटन किया है उसका पूरा प्लान तैयार करके विभाग को सूचित करें। सभी उर्वरक आपूर्तिकर्ता कम्पनियां जिलो में विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर उर्वरको की सप्लाई करें, ताकि जिलो में आवश्यकता अनुसार समान रूप से उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
चिन्मयी गोपाल ने कहा कि नैनो यूरिया व नैनो डीएपी को कृषकों द्वारा ज्यादा प्रयोग में लेने के लिए आपूर्तिकर्ता कम्पनियां विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर इसका प्रचार-प्रसार करें। भारत सरकार द्वारा खरीफ सीजन में जो अवंटन किया गया उसका सभी विनिर्माता व आपूर्तिकर्ता कम्पनियो द्वारा आपूर्तित उर्वरको की समीक्षा की गई। जिन आपूर्तिकर्ता कम्पनियों द्वारा कम आपूर्ति की गई उसकी आपूर्ति सितम्बर माह के अन्त तक करने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिक्ति निदेशक (आदान) डॉ. सुवालाल जाट, संयुक्त निदेशक (आदान) लक्ष्मणराम, संयुक्त निदेशक (गुण नियंत्रण) गजानन्द यादव, उप निदेशक (उर्वरक) बी. एल. कुमावत सहित विभागीय अधिकारी और उर्वरक विनिर्माता एवं आपूर्तिकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.