Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत 3,000 आवास आमजन को कराएं उपलब्ध
कमजोर तबके को केन्द्र में रखकर बनाए योजनाएं —आवासन आयुक्त
जयपुर, (19 जनवरी 2024)। आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ट 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत आमजन को आवास उपलब्ध करवाने के उददेश्य से लगभग 3 हजार मकान और फ्लैट्स की योजनाएं शुरू की गई है। गौतम शुक्रवार को मण्डल मुख्यालय पर 100 दिवसीय कार्य योजना के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
आयुक्त ने कहा कि मण्डल कम आय वर्ग सहित विभिन्न वर्गों को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने अभियन्ताओं को विशेष निर्देश दिये कि वे जरूरतमंद तबके को केन्द्र में रखते हुए आवासीय योजनाओं की कार्य योजना बनाएं। उन्होंने प्रदेश के सभी अंचलों मुख्यतः संभागीय मुख्यालयों पर आवासीय योजना शुरू करने के निर्देश प्रदान किये ताकि सभी प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण आवास मिल सकें।
बैठक में विभिन्न जिलों में 2,994 स्वतंत्र आवास एवं फ्लैट्स की योजनाओं पर चर्चा की गई। इसमें जयपुर, जोधपुर, भिवाड़ी, हनुमानगढ़,धौलपुर, बांसवाड़ा, नागौर, सिरोही, अजमेर जिलों में स्थित योजनाएं शामिल हैं। मुख्य अभियंता मुख्यालय श्री मनोज गुप्ता, मुख्य अभियंता.प्रथम श्री अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता.द्वितीय श्री भजन लाल गुणपाल, मुख्य संपदा प्रबंधक श्रीमती दीपाली भगोतिया सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता बैठक में उपस्थित रहे