Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
महर्षि दयानंद बालिका विज्ञान स्नातकोतर महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर के समापन समारोह मुख्य अतिथि एडवोकेट सतीश कुल्हरी तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया | कार्यक्रम की शुभारम्भ माँ सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रजवलित कर आरम्भ किया गया | इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि एडवोकेट सतीश कुल्हरी नें बताया कि समस्त छात्राओं को विभिन्न सेवाओं भावनाओ को आम जन तक पहुचाने के लिये प्रेरित करने की बात कही उन्होंने बताया की पढाई के मानसिक विकास के लिए खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में छात्राओं को भाग लेना चाहिए |
सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान रही छात्राओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया | प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप जाखड़ नें आये हुए अतिथियो का हार्दिक स्वागत किया एवं अपने उद्बोधन में बताया कि विविध सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को व्यक्तित्व के चहुमुखी विकास के अत्यावश्यक बताया | छात्राओं को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये दी |
एन.एस.एस. शिविर प्रभारी डॉ. गोपाल शर्मा नें सात दिवस के दौरान हुए विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता की जानकारी दी तथा सभी अतिथिओं का धन्यवाद ज्ञापित किया | एन.एस.एस. शिविर के समापन समारोह में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन साक्षी ने किया |
प्राचार्य,
डॉ. रामस्वरूप