Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लोकसभा चुनाव-2024 – लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना
जिला कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में संचालित होगा नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत तथा आचार संहिता प्रकोष्ठ
जयपुर,(16 मार्च 2024)। लोकसभा आम चुनाव, 2024 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर में नियंत्रण कक्ष एव शिकायत तथा आचार संहिता प्रकोष्ठ की स्थापना कमरा नंबर 116 कलेक्ट्रेट जयपुर में की गई है तथा एकल खिडकी प्रकोष्ठ की स्थापना कमरा नंबर 16 में की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत तथा आचार संहिता प्रकोष्ठ की प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर, शहर-पूर्व श्रीमती सुमन पंवार होंगी।
उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर 0141-2996593 तथा आचार संहिता प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर 0141-2996592 है। नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत तथा आचार संहिता प्रकोष्ठ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही प्रतिदिन 24 घंटे कार्यरत रहेगा