Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (16 मार्च 2025)। बागड़ रोड स्थित पंसारी लायंस हॉस्पिटल में रविवार दोपहर 1:00 बजे होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इससे पूर्व 12:15 बजे क्लब की सभा क्लब अध्यक्षा डॉक्टर बबीता कुमावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता ने गत सभा की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। क्लब कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़ ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नॉमिनेशन कमेटी के चैयरमैन क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा ने आगामी 1 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक वर्ष 2025 -26 की कार्यकारिणी का नॉमिनेशन सभा में प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
क्लब पीआरओ एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान को जन्म दिवस की बधाई देते हुए उन्हें साफा एवं दुपट्टा ओढ़ाकर गमला लगा हुआ पौधा भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
सभा का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ तत्पश्चात सभी ने होली स्नेह मिलन के अवसर पर आयोजित दोपहर भोज में भाग लिया।
सभा में क्लब अध्यक्षा डॉ बबीता कुमावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा, अध्यक्षीय सलाहकार परमेश्वर हलवाई, एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, पीआरओ एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान, उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत, शिवकुमार जांगिड़ एवं योगेश खंडेलिया सहित क्लब पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।