Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

चुनाव बाद परिणाम पर नजर,अनोखी होगी खबर!

देश में कहीं वाद – विवाद, तो कहीं गोली – बारूद , तो कहीं तेज रफ्तार तो कहीं धीमी गति, कहीं चुनाव आयोग के घेरे तो कहीं जांच ए जे सियों के शिकंजे के बीच शांति पूर्ण तरीके से पांच राज्य तेलंगाना, मिजोरम, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के चुनाव गत चुनाव की अपेक्षा सर्वाधिक मतदान के साथ चार चरणों में संपन्न हो गये जहां तीन दिसंबर को परिणाम आने है। पांच राज्य , चुनाव चार चरण, परिणाम तीन , ये आकड़े गणित के अनुसार तीन दर्शाते है जहां मात्रा अंक गणित के अनुसार इन राज्यों में देश के दो राजनीतिक दल कांग्रेस एवं भाजपा दोनों के पांच – पांच अंक बनते है जिनके भाग्य का फैसला मतदान पेटी में कैद हो चुका है जो तीन दिसंबर को खुलेगा । तीन दिसंबर के परिणाम इन दोनों राजनीतिक दलों के लिए प्रमुख तीन राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में आस – पास ही आने के आसार बनते नजर आ रहे है जहां जोड़ – तोड की राजनीति से सरकार बनती दिखाई दे रही है। चुनाव उपरान्त पूरे देश की नजर चुनाव परिणाम पर नजर है, जहां अनोखी खबर आने के आसार बनते नजर आ रहे है।
चुनाव उपरान्त चुनावी सर्वेक्षण आने भी शुरू हो गये। राजनीतिक पार्टिया सभी अपने को सत्ता के करीब बताती नजर आ रही है। सट्टा बाजार भी इस दिशा में दो कदम आगे है। जिसके अलग – अलग आकड़े आ रहे है। राजस्थान , मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में सट्टा बाजार में कहीं भाजपा को आगे बताया जा रहा तो कहीं कांग्रेस को। अधिकांश सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है तो राजस्थान में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। सर्वेक्षण के आकड़े राजनीतिक पार्टियों के प्रभाव से भी प्रभावित हो सकते है। जो चुनाव परिणाम आने पर गलत भी साबित हुये है।
पांच राज्यों की राजनीतिक पृष्ठभूमि, सरकार के काम काज एवं वर्तमान हालात चुनाव परिवेश पर प्रभाव डालते है। इस चुनाव में राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ राज्य में जहां कांग्रेस की सरकार है, सरकार के प्रति जनाक्रोश उभरता कहीं से नजर नहीं आ रहा है।

इन राज्यों में सरकार ने आम जन के साथ – साथ किसान, कर्मचारी , महिलाओं , युवा वर्ग को संतुष्ट करने का हर संभव प्रयास किया है जिससे इन वर्गो में सरकार के प्रति कहीं से असंतोष नजर नहीं आ रहा है । सरकार के कामकाज पर इन राज्यों में अधिकांश ने विश्वाश जताया है जिससे इन राज्यों में कांग्रेस को फिर से सत्ता में वापिस होने के आसर नजर आ रहे है। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है जहां सरकार ने लाडली योजना ने राज्य की महिलाओं को प्रभावित करने का भरपूर प्रयास किया है जिस आधार पर उसे फिर से सत्ता में वापिस आने की पूरी आश है पर मध्यप्रदेश में सरकार के प्रति कहीे न कहीे जनाक्रोश अवश्य उभरता दिखाई दे रहा है जिससे सत्ता परिवर्तन के आसार नजर आ रहे है। तेंलंगाना जहां बी आर एस एवं मिजोरम में मिजो फ्राट सत्ता में है, सरकार से आम जनता खुश तो नहीं है पर इन राज्यों मे पहले से कम सीट पाकर सरकार तत्कालीन सत्ताधारी राजनीतिक दलों के हाथ ही रह सकती है। इन राज्यों में कांग्रेस की सीट पहले से ज्यादा आने की संभावना है। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी, बसपा, रालोद सहित अन्य क्षेत्रीय राजनीतिक दल भी अपना प्रत्याशी उतारे है जो मत आकड़ों को प्रभावित कर सकते है जिससे इस बार जीत हार का अंतर बंफर वोटिग के वावजूद भी कम रहने के आसार है। इन चुनावों में इस बार बंफर वोटिंग हुई है। जिसमें युवा मतदाताओं का जोश, भी शामिल है। इस बार चुनाव में चुनाव आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं को जो बुथ तक नहीं आ सकते, उनके निवास स्थान से हीं मतदान करने की व्यवस्था की है।
इस बार के चुनाव में हुई बंफर वोटिंग सरकार के कामकाज पर ठप्पा लगाती है या कुछ और जो मतदान परिणाम के आकड़ें को एक नया रुप दे सकती है जहां चुनाव पूर्व सारे आंकलन, सर्वेक्षण गलत साबित होकर चैकान्ने वाले परिदृश्य हो सकते। अब पूरे देश की नजर 3 दिसंबर चुनाव परिणाम पर टिकी है जहां छिपी है एक अनोखी खबर जो पूरे देश को चैका देगी।

डा. भरत मिश्र प्राची,

-स्वतंत्र पत्रकार

Leave A Reply

Your email address will not be published.