Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,(3 जुलाई 2024)। राजस्थान की प्रेस और मीडिया को यह अवगत कराते हुए हमें अत्यंत खुशी है कि ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से 5 से 7 जुलाई तक सीतापुरा के जेईसीसी में जस- 2024 में जयपुर के जड़ाऊ गहनों और रंगीन रत्नों का का भव्य संसार सजेगा। JAS-2024 देश के सबसे बड़े B2B (BUSINESS TO BUSINESS ) शो में से एक है। यह ग्लोबल ज्वैलरी ट्रेड में JAS-2024 अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शीर्ष प्लेटफॉर्म है, जहां जयपुर के ज्वैलर्स और रत्न व्यवसायी अपनी ज्वैलरी के साथ प्रेसियस और सेमी प्रेसियस कलर स्टोन का प्रदर्शन करने वाले हैं। 2007 में ज्वैलरी शो- जस का सफर अनवरत रूप से आगे बढ़ रहा है। हमारे एग्जीबिटर्स और दुनियाभर से आने वाले ट्रेड बायर्स की डिमांड पर इसे 2021 से बीटूबी का स्वरूप दिया गया। यह प्रयोग सफल भी रहा और हमारे एग्जीबिटर्स को अपने ट्रेड बायर्स के साथ नेटवर्किंग के लिए बेहतर माहौल और ज्यादा समय मिल पाया। इसके बाद लगातार बीटूबी फॉर्मेट पर यह पांचवां शो है।
JAS-2024 उद्घाटन समारोह –
JAS-2024 का उद्घाटन 5 जुलाई को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इसमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ प्रेमचंद बैरवा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता मंत्री गौतम दक, पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सांसद मंजू शर्मा, सांसद दामोदर दास अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत,अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता, आयकर आयुक्त रोली अग्रवाल, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, सी.पी. जोशी, पूर्व राजघराना कोटा की सदस्य और विधायक कल्पना देवी जी, कस्टम कमिसनर सुग्रीव मीना, कालीचरण सराफ और भी शो की शोभा बढ़ाएंगे।
JAS-2024 शो में इस बार क्या है खास –
यह शो अपनी भव्यता का नया कीर्तिमान रचने वाला है। इस बार यह शो 40 प्रतिशत ज्यादा विस्तृत और विशाल होगा। इसमें इस बार 275 बूथ पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब नजारा होगा। इसमें 161 बूथ जेमस्टोन और 114 बूथ ज्वेलरी के होंगे। JAS-2024 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वैलर और रत्न व्यवसायी अपने बूथ लगा रहे हैं साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, मेरठ जैसे शहरों से भी 14 से ज्यादा एग्जीबिटर्स भी इसमें भाग ले रहे हैं। शो में भाग लेने के लिए दुनियाभर के 15 सौ से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 5 सौ से ज्यादा होस्टेड बायर भी हैं। जिनके शो विजिट के दौरान होटल में ठहरने के साथ अन्य सुविधाएं एसोसिएशन की ओर से की जाती है।
JAS-2024-सजेगी रंग-बिरंगे रत्नों की खूबसूरत दुनिया –
JAS-2024 जयपुर की ज्वैलरी और रत्न उद्योग के लिए खास रहने वाला है। पूरी दुनिया में जयपुर जिन पॉलिस्ड और प्रोसेस्ड जेमस्टोन के लिए रत्न नगरी के तौर पर जाना जाता है, उन सभी रत्नों का JAS-2024, में अनूठा प्रदर्शन होगा। इसमें एमरेल्ड इस बार भी खास रहने वाला है क्योंकि आज भी पूरी दुनिया में जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 90 प्रतिशत एमरेल्ड की प्रोसेसिंग- मैन्युफैक्चरिंग होती है। एमरेल्ड के साथ दुनियाभर से समुद्र की गहराई, पहाड़ों और जंगलों की खदानों से संजोए गए सौ से ज्यादा बेशकीमती रत्नों को जयपुर के हुनरमंद कारीगरों के हाथों से तराश कर इस शो में प्रदर्शित किया जाएगा।
JAS-2024-फैलेगी अद्भुत आभूषणों की आभा –
JAS-2024 में इस बार जयपुर की कुंदन- मीना- पोलकी की जड़ाऊ ज्वेलरी का भव्य प्रदर्शन होगा। कुंदन- मीना- पोलकी के जड़ाऊ आभूषण जयपुर की पहचान हैं और विश्व भर में करोड़ों लोग जयपुर की कुंदन- मीना- पोलकी आभूषणों के दीवाने हैं। इस बार जयपुर के ज्वैलर्स ने JAS-2024 के लिए कुंदन- मीना- पोलकी जड़ाऊ ज्वेलरी के लिए मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट पैटर्न तैयार किए हैं, जिनका इस शो में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा डायमंड और जेम स्टोन ज्वैलरी के अब तक के सबसे शानदार डिजाइन इस शो में प्रस्तुत किए जाएंगे। शो में स्वर्णाभूषण की विस्तृत रेंज और डिजाइन प्रदर्शित किया जाएंगे। सिल्वर ज्वैलरी और ऑर्नामेंट भी देश- विदेश के ट्रेड बायर्स को आकर्षित करेंगे।
JAS-2024-शो परिसर में क्या होंगे खास इंतजाम –
JAS-2024 इस बार अपने एग्जीबिटर्स के साथ ट्रेड बायर्स के समक्ष जयपुर की ऐतिहासिक मेहमाननवाजी की नई मिसाल पेश करेगा । हमारे सम्मानित ट्रेड बायर एग्जीबिशन परिसर में विशाल बूथ पर शानदार ट्रेडिंग और नेटवर्किंग एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इसके साथ यहां JAS ROYAL LOUNGE भी बनाया जाएगा। जिसमें ट्रेड बायर्स की लग्जरी और कम्फर्ट का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां टी, कॉफी, जूस और स्नैक्स के साथ बिजनेस मीटिंग की जा सकती हैं। शो के दौरान 5,6,7 जुलाई को लंच में राजस्थानी व्यंजनों के साथ पंजाबी और कॉन्टिनेंटल फूड के खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि यहां आने वाले दुनियाभर के बायर जयपुर के स्वाद और मेहमाननवाजी का हमेशा याद रखें। 5 और 6 जुलाई को जस नेटवर्किंग ईवनिंग
का आयोजन किया जाएगा। इसमें गाला डिनर के साथ एग्जीबिटर्स और ट्रेड बायर बिजनेस नेटवर्किंग कर सकेंगे। 6 जुलाई को इसमें ज्वैलरी एमिनेंस अवार्ड नाइट का भी आयोजन किया जाएगा।
JAS-2024-शो की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे –
JAS-2024- में सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था की गई है। पूरा शो परिसर 24×7 थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रहेगा। पूरे एग्जीबिशन सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस प्रशासन का जाब्ता शो की सुरक्षा में तैनात रहेगा। इसके अलावा बाउंसर और गार्ड प्रत्येक दिन 24 घंटे यहां अपनी सेवाएं देंगे।
JAS-2024-ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के गौरवशाली इतिहास का प्रदर्शन –
रत्ना भूषणों का व्यापार गुलाबी नगर की शान है । इस व्यवसाय को संगठित करने का प्रयास 97 वर्ष पूर्व ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के माध्यम से किया गया । वर्तमान में ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की देश के चुनिंदा शीर्ष संगठनों में शामिल है। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर को विश्व पटल पर अपना नाम अंकित कराने में जिन विभूतियों का योगदान रहा है, उनमें से कुछ नाम जैसे विमल चंद सुराणा, नवरत्न कोठारी, सुनील अग्रवाल, श्रीविजय चंद लोढ़ा, दुलीचंद टांक, श्रीस्वरूपचंद चोरडिया, सरदारमल उमरावमल ढड्डा, श्रीचंद गोलेछा, रामदास सौंखिया, प्रेम नारायण गुप्ता, बंजीलाल ठोलिया, मुन्नीलाल सकलेचा, बधीचंद गंगवाल, श्रीलक्ष्मी कुमार कासलीवाल, पद्मश्री खेल शंकर दुर्लभजी, सिरहमल नवलखा, ज्ञानचंद खिंदुका, ज्ञानचंद कोठारी, सागरमल डागा, जमनादास अजमेरा जैसे कई और भी प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं ।
ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर 2024-2026 –
द ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के 25 मई को चुनाव संपन्न हुए हैं। इसमें आलोक सोंखिया को अध्यक्ष, नीरज लुणावत- महामंत्री, राजू मंगोड़ीवाला – उपाध्यक्ष, अजय गोधा- संयुक्त मंत्री और गोविंद प्रकाश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में अभिषेक सांड, अनिल बम्ब, अनिल ताम्बी, अशोक माहेश्वरी, गोविंद कुमार गुप्ता, महावीर कुमार डागा, पंकज सोंखिया, प्रकाश कुमार वैद, सुनील नाहर, विष्णु अवतार मैठी शामिल हैं।
JAS-2024 के संयोजक की जिम्मेदारी अशोक बागला ( माहेश्वरी ) को सह संयोजक की राजू मंगोड़ीवाला, नरेश अग्रोया को सौंपी गई है।