Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

विकास कार्याे की गति प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में आपसी समन्वय होना आवश्यक —कृषि मंत्री

जयपुर, (21 जून 2024)। कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि विकास कार्याे की गतिशीलता एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में आपसी समन्वय होना आवश्यक है। जनप्रतिनिधियों व आमजन द्वारा व्यक्तिगत एवं दूरभाष से बताई गई समस्याओं का संबंधित अधिकारी नियमानुसार तत्परता से संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। डॉ. मीना शुक्रवार को सवाई माधोपुर जिले की जिला परिषद् की साधारण सभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर गांवों में किसानों को नवीन तकनीकी की जानकारी देने, तारबंदी, फार्म पौण्ड, ड्रिप, उन्नत खाद व बीज उपलब्ध कराने के साथ उत्पादन बढ़ाने एवं कृषि कल्याण योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक करते हुए लाभान्वित करने की बात कहीं। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना में आ रही रूकावटों को दूर करते हुए इसका क्रियान्वयन करने एवं पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति करने को कहा गया। उन्होंने जिले में जल संकट के निवारण हेतु उन्न्त तकनीक का प्रयोग कर भारजा नदी डेम के लीकेज को दुरस्त करवाने, बनास परियोजना, ईसरदा परियोजना में प्रगति लाने, जल संचयन हेतु संरचनाओं का निर्माण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, जारी सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत व पेचकार्य पूरा करवाने सहित अन्य निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा। उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों से उनके क्षेत्र में जनहित के कार्यो के संबंध में प्रस्ताव भिजवाने की बात कही ताकि विधायक कोष से जनहित के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा सकें।

बैठक में सवाई माधोपुर जिला प्रमुख श्री सुदामा मीना ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए अपने कर्त्तव्यों का निवर्हन करें।

सवाई माधोपुर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों से हुई चर्चा में अवगत कराई गई समस्याओं एवं कार्यों के बारे में संबंधित अधिकारियों से वस्तुस्थिति जानते हुए अविलंब समस्याओं के समाधान करने एवं कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.