Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(8 नवंबर 2024)। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अंकित मील के निर्देशन में चाईल्ड हेल्पलाईन झुन्झुनूं के जिला समन्वयक महेश कुमार, काउन्सलर अरविन्द कुमार व केस वर्कर रमेश चन्द्र ने आज झुन्झुनूं रेलवे स्टेशन पर एक जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को वाल तस्करी, बाल भिक्षावृति, बालश्रम, पोक्सो एक्ट और बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अभियान में स्टेशन मास्टर संजीव कुमार व आरपीएफ जवानों ने भी सहयोग किया।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अंकित कुमार ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग तथा चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 द्वारा समय-समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि लोगों को बाल अधिकारों और बालकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी को किसी वालक की स्थिति के बारे में जानकारी मिले जो इन समस्याओं से ग्रस्त हो, तो वह तुरंत चाईल्ड हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क कर सकता है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है और इसके माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को तत्काल सहायता मिल सकती है।
महेश कुमार, जिला समन्वयक, चाईल्ड हेल्पलाईन ने कहा कि बाल तस्करी, बालश्रम और बाल विवाह जैसी समस्याओं पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है, क्योंकि इन मुद्दों का बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास पर गंभीर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से बचाव के लिए हमें सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि अगर वे किसी बालक को ऐसी किसी स्थिति में देखें, तो उसे अनदेखा न करें और तुरंत चाईल्ड हेल्पलाईन से संपर्क करें।
अरविन्द कुमार, काउन्सलर ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें एक सुरक्षित और खुशहाल जीवन देने के लिए समाज के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी बताई। उन्होंने कहा कि बालकों के साथ होने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा या शोषण के मामले में तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
झुन्झुनूं रेलवे स्टेशन पर इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को बाल तस्करी, वाल भिक्षावृति, बालश्रम, पोक्सो एक्ट, वाल विवाह जैसी समस्याओं के बारे में जागरूक करना था।
अंकित कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति समाज की जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है, ताकि बालकों को एक सुरक्षित और विकासशील माहौल मिल सके।
इस मौके पर स्टेशन मास्टर श्री संजीव कुमार ने भी कहा कि रेलवे स्टेशन पर बच्चों के संरक्षण के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और चाईल्ड हेल्पलाईन के साथ मिलकर जागरूकता फैलाने का काम जारी रहेगा।
चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 का महत्व –
वाल तस्करी, वाल भिक्षावृति, वालश्रम, वाल विवाह, और पोक्सो एक्ट जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 बेहद महत्वपूर्ण है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे काम करती है और बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना या समस्या की त्वरित सहायता प्रदान करती है।