Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जीरो प्लास्टिक परियोजना से अधिगम अभियान’ के अन्तर्गत सामुदायिक सहभागिता यात्रा का शुभारंभ
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासरी के विधार्थियों ने रैली निकालकर दिया संदेश
झुंझुनूं, (11 फरवरी 2024)। झुंझुनूं जिले के राजकीय विद्यालयों में “ज़ीरो प्लास्टिक परियोजना से अधिगम अभियान” के अन्तर्गत राजकीय विद्यालय हंसासरी में सामुदायिक सहभागिता यात्रा का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी को विधालय के प्रधानाचार्य विकास रुहिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक के कुशल प्रबंधन पर छात्रों के साथ अपने विचार साझा किए। ज़ीरो प्लास्टिक परियोजना से अधिगम अभियान” के द्वितीय चरण की शुरुवात सितंबर माह में ज़िला परिषद, पीरामल फ़ाउंडेशन और शिक्षा विभाग के सयुक्त तत्वाधान मे की गई है । इस अभियान मुख्य उद्देश्य है कि राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्थानीय संदर्भ में परियोजना-आधारित शिक्षण के माध्यम से 21 वीं सदी के कौशलों का विकास करना और प्लास्टिक और प्रबंधन से संबंधित समस्याओं के सामाजिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझना और समाधान ढूंढना है।
इस परियोजना के इस चरण मे जहां 1000 राजकीय विद्यालय और 300 ग्राम पंचायत क्षेत्र मे जिला परिषद के निर्देशन में इस अभियान को स्वच्छ भारत अभियान 2.0 में एकीकृत किया गया। जहां प्रतिदिन परियोजना आधारित शिक्षण की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 12 सप्ताह की अवधि के लिए 1000 संस्था प्रधान तक पहुंच बनाई गई। 3000 शिक्षकों ने 60000 विद्यार्थियों को दिन-वार पीबीएल गतिविधियों और प्लास्टिक कचरे को कम करने और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने पर उनकी अनुवर्ती कार्रवाई सिखाने की गतिविधियाँ आयोजित की गए ।
इस परियोजना के माध्यम से छात्रों को वैश्विक संदर्भ में अपनी शिक्षा को लागू करने और समस्याओं के सामाजिक और वैज्ञानिक समझने की क्षमता मिल रही है, जो उन्हें समग्र विकास की ओर एक कदम आगे बढ़ने में मदद कर रहा है।
सहभागिता यात्रा में पीरामल फाउंडेशन से आशा सैनी, कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक केशर सिंह उपस्थित रहे । अभी तक की गई सप्ताह वॉर गतिविधियों का विवरण-प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभाव पर चर्चा और कचरे के प्रबंधन के स्थानीय उपाय भौतिक निरीक्षण से विभिन्न प्लास्टिक से उत्पन्न अपशिष्ट और इससे होने वाली समस्या को जानना, स्थानीय संदर्भ सर्वे से क्षेत्र में होने वाली बीमारियों और इससे कारणों को जानना, प्लास्टिक के पुन: चक्रण के सिद्धांत को समझना प्लास्टिक के कचरे को कम करने के संभावित समाधान को समझाना, विभिन्न प्लास्टिक कचरे और उसके पुनःचक्रण समय को जानना प्लास्टिक अपशिष्ट को पुनः उपयोग में लेकर उत्पाद का निर्माण करना – ईकोब्रिक, इत्यादि
ईकोब्रिक निर्माण की विधि, प्रक्रिया को जानना और अनुभव साझा करना।