Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (21 जनवरी 2025)। आज राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में जाखोद सरपंच रूकेश सुनिल बिजारणियां ने विद्यालय में नव निर्मित शौचालय और वाटर कूलर का उद्घाटन किया। प्रधानाध्यापक रामप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रकाश यादव विशिष्ट अतिथि रूकेश सुनिल बिजारणिय वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया,प्र मुकेश यादव, रोहितास महिला, धर्मेंद्र बिजारणियां, रामनिवास यादव थे।समारोह में प्रकाश यादव ने सभी बच्चों को स्वेटर भेंट किए एवं मिठाई दी। धर्मपाल यादव ने वाटर कूलर भेंट किया।विद्यालय की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम में सरपंच रूकेश सुनिल बिजारणियां ने विद्यालय में टीन शैड लगवाने की घोषणा की।इस अवसर पर अरूण बलवदा, सुरेन्द्र कुमार शर्मा ,उम्मेद सिंह मैचू, राजेंद्र प्रसाद यादव,ईसवर यादव, कुरड़ाराम यादव, मीर सिंह नेहरा, भोजराज, बनवारी यादव, करणसिंह महिला, प्यारेलाल बिजारणियां सहित काफी संख्या में स्त्री पुरूष बच्चे उपस्थित थे।