Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर गुलाबी नगर के वैश्विक रत्न से मुझे प्यार यह भारत के व्यापार की बड़ी ताक़त-नारायण मूर्ति
जयपुर आगमन पर ज्वैलर असोसिएशन ने किया अभिनंदन
जयपुर, (18 अगस्त 2023) ।भारत की प्रसिद्ध सॉफ़्टवेयर कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और जानेमाने उद्योगपति एवं इन्फ़ोसिस के मानद चेयरमैन एन आर नारायणमूर्ति के जयपुर आगमन पर होटल रामबाग में जयपुर ज्वैलर असोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष डी.पी.खंडेलवाल,संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला व जस शो के कन्वेयनर अशोक बागला के नेतृत्व में राजस्थानी परम्परा से स्वागत व अभिनंदन किया। संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि आज जयपुर व ज्वैलर असोसिएशन गौरवान्वित है देश के पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित एन.आर.नारायण मूर्ति नारायण का गुलाबी नगरी में आगमन पर। मंगोड़ीवाला ने कहा कि नारायण मूर्ति ने 1981 में इन्फोसिस की स्थापना की, जिसमे उस समय उन्होंने अपनी कंपनी में 10000 रुपयों की पूँजी लगायी थी, यह पूँजी उन्हें उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने दी थी। मूर्ति को सन 2012 में फार्च्यून पत्रिका ने दुनिया के मुख्य 12 उद्योगपतियों की सूचि में शामिल किया था। वह भारत की बहुत सी प्रसिद्ध शिक्षा संस्थाओ और समाजसेवी संस्थाओ की सलाहकार समिति के सदस्य भी है। जिसमे कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, INSEAD, ESSEC, फोर्ड फाउंडेशन, UN फाउंडेशन, इंडो-ब्रिटिश पार्टनरशिप, एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इत्यादि शामिल है। भारत सरकार के पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन के वे चेयरमैन भी है।
नारायण मूर्ति ब्रिटिश टेलीकम्यूनिकेशन की सलाहकार समिति के एशिया क्षेत्र के मुख्य सलाहकार भी माने जाते है।आज इनके कर्मचारियों की संख्या 50 हजार से अधिक है तथा कम्पनी नेटवर्थ 2.7 लाख करोड़ रुपए है। नारायण मूर्ति ने जयपुर के ज्वैलर व्यवसाय को देश की आर्थिक व्यवस्था का साझेदार बताया और रंगीन पत्थर काटने, थोक व्यापार, आभूषण डिजाइन, विनिर्माण और खुदरा तथा एक्सपोर्ट की पूरी जानकारी ली साथ ही अगली बार पत्नी को साथ लेकर आने व कार्यक्रम हेतु समय देने का वादा किया। नारायण मूर्ति जी के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से टेक महिंद्रा के अन्तर्राष्ट्रीय सीईओ सी.पी.गुरनानी जी , राजस्थान लघु उधोग निगम लिमिटेड के चैयरमेन व राज्य मंत्री राजीव अरोड़ा,जयपुर ज्वैलर असोसिएशन के अध्यक्ष डी पी खंडेलवाल,संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला,जस शो कन्वेयनर अशोक बागला,कार्यकारी सदस्य विट्टल चौधरी व पूर्व अध्यक्ष रामदास सोँखियां सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।