Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (18 अगस्त 2023)। छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ के निर्देश पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन संखला के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर मुरारका महाविद्यालय में प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेता सलीम खानजादा ने बताया कि छात्र संघ चुनाव की तिथि सरकार जल्द घोषित करें छात्र संघ चुनाव स्थगित करना छात्र हितों का हनन है छात्र नेता विनय चौधरी ने बताया कि पून: मूल्यांकन की तिथि वापस जारी की जाए बहुत से छात्र वंचित रह गए है। छात्र नेता आकाश नारोलिया ने बताया कि यूजी कि सीटें के हर वर्ष बढ़ाई जाती हैं। लेकिन इस बार अभी तक सीटें बढ़ाई नहीं गई जिससे छात्र छात्राओं में रोश किसान वर्ग से आने वाला विद्यार्थी चिंतित है। छात्रा प्रतिनिधि चारू शर्मा ने बताया कि स्कूटी एवं स्कॉलरशिप की तिथि वापिस जारी की जाए बहुत सी छात्राएं वंचित रह गई है। अगर जल्द मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो जल्द एनएसयूआई बड़ा प्रदर्शन करेगी इस दौरान सुई भरतपुर प्रभारी सुशांक चौधरी प्रदेश सचिव सतीश सुंडा पुलकित चौधरी मोहित शर्मा नवीन जांगिड़ अब्दुल्लाह कुरेशी पंकज देग विवेक थाकन रिजवान साहिल कुमार आशीष बुगालिया राजीव गोदारा अमनदीप महला पीयूष जितेंद्र स्वामी प्रवीण सैनी आकाश चौधरी विनीत वर्मा निकिता चारू शर्मा प्रियंका डिंपल समेत सैकड़ों छात्र नेता मौजूद रहे।