Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सुरजगढ़, (24 सितंबर 2024)। आज राजकीय उ मा विद्यालय अगवाना खुर्द में प्रधानाचार्य विजय कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तर पर स्वर्ण व कास्य पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक पहलवान विजेन्द्र शास्त्री ने बताया कि प्रतिभाओं को माला पहनाकर,पगड़ी बांध कर,सम्मान किया गया तथा डिजे की धुन पर नाचते हुये विजयी जुलुस निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेवसिहं खरड़िया व विशिष्ट अतिथि सन्दीप झाझड़िया,मनोहरलाल जांगीड़,बोबी खेड़ी बुरा सनसनवार, हुकमसिहं झाझड़िया, सुबेदार राजपाल लुनायच थे। जगदेवसिहं खरड़िया ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ अनुशासन व संस्कार जरूरी हैं। बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। लड़कियों को माता पिता ऐसी शिक्षा दें कि वो अपनी ससुराल में सामजस्य स्थापित कर सकें।शास्त्री ने बताया कि जिला स्तरीय योग खेलों में जो पनोरमा वर्ल्ड स्कूल गुढा गोड़जी में सम्पन्न हुई इनमें 19 वर्षीय योग में मोनिका व तमन्ना पुत्री गुलाब, डिम्पल पुत्री लीलाधर, काजल व ज्योति पुत्री ओमप्रकाश ने स्वर्ण पदक तथा ईशु पुत्री सुरताराम ने कास्य पदक जीता।इसी प्रकार बिंजूसर में कुश्ती प्रतियोगीता में 17 वर्षीय में 43 किलो वेट में खुशी धरमवीर, 46 में मनिषा पुत्री ईसवरसिहं,14 वर्षीय आयु वर्ग में 61 किलो वेट में कंचन पुत्री महेन्द्र सिहं, 33 किलो वेट में कामना पुत्री श्रवणसिहं, 34 किलो वेट में ज्योति पुत्री अशोकसिहं, ने स्वर्ण पदक तथा 35 किलो वेट में लक्ष्य पुत्र पहलवान विजेन्द्र शास्त्री ने कास्य पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर अनिता राव, अनिल कुमार, राकेश कुमार, सुमन मान लुनायच, रामजीलाल, पहलवान पवन यादव, सन्दीप कुमार, धर्मबीर लुनायच आदि उपस्थित थे।